68 विधानसभा क्षेत्रों में बनेंगे 75 लोक भवन

मुख्यमंत्री लोक भवन योजना के तहत प्रदेश के 68 विधानसभा क्षेत्रों में 75 लोक भवनों का निर्माण किया जाना है। इन भवनों के निर्माण के लिए विभाग ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। भवनों के निर्माण के लिए ग्रामीण विकास विभाग की ओर से 20 करोड़, 50 लाख रुपए की राशि का आबंटन किया गया है।


75 लोकभवनों में से 40 लोक भवनों के निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। वहीं 21 लोक भवनों के लिए तकनीकी स्वीकृति की प्रक्रिया जारी है। 14 विधानसभा क्षेत्रों में भूमि चयन और भूमि को विभाग के नाम पर स्थानांतरण करने की प्रक्रिया जारी है। गौरतलब है कि सरकार ने वर्ष 2018-19 में मुख्यमंत्री लोकभवन योजना की शुरूआत की थी। 30 जून 2018 को योजना के दिशा निर्देश अधिसूचित किए गए थे। इस योजना के तहत प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र में कम से कम एक लोकभवन का निर्माण किया जाना है। एक भवन के निर्माण पर करीब 30 लाख रुपए की राशि खर्च की जानी है। यह लोक भवन सामुदायिक सेवाओं के लिए प्रयोग किए जाएंगे। ें भौतिक, सांस्कृतिक, भावनात्मक एवं कल्याणकारी गतिविधियों के लिए प्रयोग किए जाने है।  सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के अधीनस्थ मंडल स्तर पर संबंधित अधिशासी अभियंता द्वारा भवन के मानदंड तैयार किए जाते हैं। इसमें बिजली-पानी-शौचालय और रसोई इत्यादि का भी प्रावधान किया जाता है। लोक भवन योजना के तहत बिल्डिंग बनाने के लिए ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 30 लाख रुपये की रकम स्वीकृत की जाती है। इसे 2 किश्त में संबंधित जिला अधिकारी के जरिये खंड विकास अधिकारी को भेजा जाता है।
लोक भवन का निर्माण शुरू होने पर पहली किस्त के रूप में 20 लाख रुपये जबकि दूसरी व अंतिम किश्त 10 लाख रुपये कार्य पूर्ण होने पर जारी होती है।

लोक भवन योजना से फायदे
-पंचायत समिति के लिए आमदनी का स्रोत बनेगा
-लोगों को सांस्कृतिक-सामाजिक कार्यक्रम के लिए जगह मिलेगी
– सेल्फ  हेल्प ग्रुपको एक छत के नीचे बैठकर योजना बनाने में मदद मिलेगी।
-इलाके के शिल्पकारोंध्कलाकारों को प्रदर्शनी के लिए मामूली शुल्क पर जगह मिल सकती है।
-छात्रों युवाओं को अपने कार्यक्रम के लिए बेहतर माहौल मिल सकेगा।
-इलाके की महिलाएं-छात्राएं सामाजिक-सांस्कृतिक गतिविधियों में शामिल हो सकेंगी।

किस जिले में कितने लोक भवन
जिला लोकभवन की संख्या कार्य प्रगति पर
बिलासपुर 4 6 2
चंबा 5 5 3
हमीरपुर 5 5 3
कांगड़ा 15 15 3
किन्नौर 1 1 1्र
कुल्लू 4 5 3
मंडी 10 10 6
लाहौल स्पीति 1 1 0
शिमला 8 8 4
सिरमौर 5 6 3
सोलन 5 5 5
ऊना 5 8 4

Total
0
Shares
Related Posts
Total
0
Share