नाना पाटेकर और राजपाल यादव ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात

इन दिनों शिमला में फिल्म जर्नी की शूटिंग कर रहे हैं कलाकार

बॉलीवुड के नामी कलाकार नाना पाटेकर और राजपाल यादव और फिल्म निर्माता अनिल शर्मा ने फिल्म क्रू के साथ मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से उनके आवास पर मुलाकात की। मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार हिमाचल में फिल्म निर्माण को प्रोत्साहन प्रदान कर रही है। फिल्म निर्माण की दृष्टि से हिमाचल को पसंदीदा गंतव्य के रूप में विकसित करनेे के लिए सरकार ने एक व्यापक फिल्म नीति तैयार की है।

ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार फिल्म निर्माताओं को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के साथ-साथ बेहतरीन व अधिक विकसित शूटिंग स्थल उपलब्ध करवाएगी। राज्य सरकार फिल्म इकाइयों को प्रदेश में फिल्मों की आउटडोर शूटिंग के लिए विभिन्न भागों में स्थित हवाई पट्टियों और हेलीपेड का उपयोग प्रदान करने की अनुमति भी देगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में कम से कम 50 प्रतिशत तक फिल्माई गई उत्कृष्ट फिल्मों के लिए सरकार वार्षिक फिल्म पुरस्कार स्थापित करने पर भी विचार कर रही है।

आपको बता दें कि इन दिनों राजधानी में अनिल शर्मा अपनी आगामी फिल्म जर्नी की शूटिंग कर रहे हैं जिसके कुछ दृश्य मॉल रोड, मशोबरा तथा आसपास के इलाकों में फिल्माए गए हैं। फिल्म की कास्ट की बात करें तो इसमें नाना पाटेकर, राजपाल यादव, उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर काम कर रहे हैं।

Total
0
Shares
Related Posts
Total
0
Share