आप की गारंटी: मिलेगी मुफ्त शिक्षा, शिक्षक बाकी काम नहीं करेंगे

हिमाचल प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए आम आदमी पार्टी ने शिक्षा से जुड़े 5 बड़े ऐलान किए हैं। आम आदमी पार्टी के नेता व दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया व पंजाब के सीएम भगवंत मान बुधवार को शिमला पहुंचे थे। यहां पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान इन्होंने शिक्षा से जुड़ी 5 गांरटी दी हैं। उनका कहना था कि अगर हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार आती हैं तो फिर हिमाचल प्रदेश में जमा दो कक्षा तक हर बच्चे के मुफ्त में अच्छी शिक्षा दिा जाएगी।


पत्रकारों से बातचीत के दौरान दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि हिमाचल के स्कूलों में 11 लाख बच्चे पढ़ते हैं। 2 हजार स्कूल ऐसे हैं, जहां सिर्फ 1 टीचर है। वहां 5वीं और 8वीं क्लास तक के बच्चे पढ़ते हैं। सिसोदिया ने कहा कि यह बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ है। साढ़े 6 हजार स्कूल ऐसे हैं, जहां 2 टीचर स्कूल चला रहे हैं। हिमाचल प्रदेश की सरकार शिक्षा पर 8 हजार करोड़ खर्च करती है, यह पैसा कहां जा रहा है?। 47त्न कॉलेजों में प्रिंसिपल नहीं हैं। इन्हें ठीक करने की जगह हिमाचल के सीएम प्राइवेट कॉलेजों के पोस्टर ब्वॉय बने हुए हैं।

इसके अलावा हिमाचल में केजरीवाल की शिक्षा गारंटी के तहत प्राइवेट स्कूलों की मनमानी और नाजायज फीस नहीं बढ़ाने दी जाएगी. आम आदमी पार्टी ने सभी कच्चे शिक्षकों को पक्का कर ने का ऐलान करते हुए, प्रदेश में शिक्षकों के सभी पद भरने का ऐलान किया है. इसके अलावा आम आदमी पार्टी ने वादा किया है कि शिक्षकों से पढ़ाई के अलावा कोई भी दूसरा काम नहीं करवाया जाएगा. शिमला में मनीष सिसौदिया और भगवंत मान ने कहा कि उनकी सरकार बनने के बाद शिक्षा की गारंटी का वादा पूरा करना उनकी प्राथमिकता होगी।

क्या बोले भगवंत मान

पत्रकारों से बातचीत के दौरान पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि पंजाब में हर रोज भ्रष्टाचारी पकड़े जा रहे हैं। इसके लिए हमने हेल्पलाइन शुरू की है। भ्रष्टाचारियों और अफसरों ने अब पता करना शुरू किया कि हमारा वेतन कितना है। इससे पहले वेतन तो बोनस जैसा था। पंजाब में पहले अजीब रूल था कि जितनी बार विधायक चुने गए, उतनी बार पेंशन मिलती थी। हर बार की 65 हजार पेंशन मिलती थी। अब यह नियम बना दिया कि चाहे जितनी बार विधायक बने, सिर्फ एक ही बार की पेंशन मिलेगी। पंजाब में हमने गारंटी के हिसाब से 1 जुलाई से 2 महीने में 600 यूनिट बिजली फ्री कर दी है। सितंबर में पहला बिल आएगा। मैंने बिजली बोर्ड से डेटा लिया है, 74 लाख मीटर में से 51 लाख को जीरो बिल आएगा।

यह हैं पांच गारंटी
-हिमाचल प्रदेश के हर बच्चे को अच्छी शिक्षा
-दिल्ली की तरह सभी सरकारी स्कूलों को शानदार बनाया जाएगा।

दिल्ली की तरह हिमाचल में भी प्राइवेट स्कूलों की नाजायज फीस नहीं बढऩे दी जाएगी।

सभी कच्चे शिक्षकों को पक्का किया जाएगा और शिक्षकों के सभी खाली पद भरे जाएंगे।
-शिक्षकों को शिक्षण के अलावा और कोई भी अन्य कार्य नहीं दिया जाएगा।


Total
0
Shares
Related Posts
Total
0
Share