कांग्रेस ने उतारी फौज, पूर्व मंत्रियों समेत नए चेहरों को जगह

कांग्रेस हाईकमान ने प्रदेश में पार्टी के कुनबे में विस्तार कर दिया है। कांग्रेस कमेटी के अतिरिक्त पदाधिकारियों, कार्यकारिणी सदस्यों और वरिष्ठ प्रवक्ताओं के प्रस्ताव को मंजूर कर लिया है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया कि ठाकुर सिंह भरमौरी, रंगीला राम राव और आदर्श सूद को वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाया गया है। जबकि किशोरी लाल, जगजीवन पाल, सोहन लाल, कर्णेश जंग, चिरंजी लाल और महिंदर चौहान को उपाध्यक्ष, बंबर ठाकुर, संजय रतन, अतुल शर्मा,

यशवंत छाजटा, बावा हरदीप सिंह, भवानी पठानिया, यशपाल तनिक, अमित पाल सिंह, अमित नंदा, अनीता वर्मा (ठियोग), रमेश ठाकुर, सुरेंद्र सेठी, धर्मपाल सिंह पठानिया को महासचिव, हरि सिंह पंचनायक कार्यकारी समिति सदस्य बनाया गया है। आनंद परमार, सरदार सिंह ठाकुर, दविंदर खुराना, रूपेश कंवल, सुरेश नगटा, तरुण पाठक, दिलदार अली भट्ट, मलेंद्र राजन, अवनीत लांबा, शिखर सम्मेलन कुमार, सुनील शर्मा, अजय सिंह, सुरेंद्र रेटका, विकास कपूर, किशोरी वालिया,

मुनीश शर्मा, रमेश कांता, विकास कालता, किरण दत्ता, विनोद जिंटा, प्रताप नेगी, जितेंद्र सिंह, उषा मेहता, रिपना कालसैक, देशराज मौदगिल, संजीव सैनी, शीश राम आजाद, मुनीश ठाकुर, विकेश चौहान, सुरेंद्र कुमार शर्मा (मंडी), अनिल शर्मा, पवन ठाकुर, नरेंद्र ठाकुर, रमन जसवाल, रोहित शर्मा, आकाश सैनी, भारत भूषण, राज सिंह ठाकुर, संजय सिंह ठाकुर, गीतांजलि भगरा और संदीप कुमार को सचिव बनाया गया है। जबकि रमेश चौहान और मनमोहन कटोच को वरिष्ठ प्रवक्ता और दविंदर बुशहरी को प्रवक्ता बनाया गया है।

Total
0
Shares
Related Posts
Total
0
Share