चुनावों से पहले कांग्रेस ने दी 10 वादों की गारंटी

हिमाचल प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए सभी पार्टियों ने वोट जुटाने के लिए लुभावने वादों की लड़ियाँ लगाना शुरू कर दी है। जहां पालमपुर में  पहले आम आदमी पार्टी ने अपने किए वादों की तीसरे गारंटी दी। वहीं कांग्रेस पार्टी ने भी अपनी 10 गारंटियों की घोषणा कर डाली। यह घोषणाएं शिमला के कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में  छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, एआईसीसी प्रभारी राजीव शुक्ला सचिन पायलट, प्रताप सिंह बाजवा द्वारा की गई।

कांग्रेस ने पांच घोषणाएं पहले ही कर दी हैं जिसमें सरकार बनने के 10 दिन के भीतर पूरा की घोषणा की है। इस अहम बैठक में शिमला के पार्टी मुख्यालय राजीव भवन में बघेल ने हिमाचल की जनता के लिए 10 गारंटी दी है। पुरानी पेंशन स्कीम की बहाली, महिलाओं को हर महीने 1500 रुपए, 300 यूनिट  मुफ्त बिजली, 5 लाख युवाओं को रोजगार, बागवानों के लिए फलों की कीमत तय होगी, युवाओं के लिए 680 करोड़ रुपये का स्टार्ट अप फंड, मोबाइल क्लीनिक से हर गांव में मुफ्त इलाज, हर विधानसभा में 4 अंग्रेजी मीडियम स्कूल, गाय-भैंस पालकों से हर दिन 10 लीटर दूध की खरीद की जाएगी।  इसके अलावा 2 रुपए किलो के दर से गोबर की खरीद की जाएगी।

वहीं कांग्रेसी नेताओं ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा की बीजेपी को इन घोषणाओं को लेकर फंड के लिए घबराने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि पार्टी ने सभी स्थितियों और आर्थिक आंकलन करने के बाद ही घोषणाएं की हैं जिनको पूरा करने के लिए कांग्रेस पार्टी किसी के आगे हाथ नहीं फैलाएगी और अपने वादे पूरे करेगी, जैसे उन्होंने दूसरे कांग्रेस शासित राज्यों की तरह तुरंत लागू करने का भरोसा दिलाया।  

Total
0
Shares
Related Posts
Total
0
Share