हिमाचल मे 12 नवंबर को होंगे चुनाव, आचार संहिता लागू

चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों का ऐलान कर दिया है। विधानसभा चुनावों के ऐलाना के साथ ही प्रदेश में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई हैं। ऐसे में अब चुनाव प्रक्रिया समाप्त होने तक प्रदेश में विकासात्मक कार्यो पर रोक लग गई हैं। चुनाव आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने दिल्ली में आयोजित एक प्रैस कॉन्फ्रेंस के जरिए हिमाचल में होने वाले चुनावों का ऐलान किया हैं।

हिमाचल में होने वाले चुनावों के लिए 17 अक्तूबर को गजट नोटिफिकेशन हो जाएगी। गजट नोटिफकेशन के साथ ही प्रदेश में चुनावों के लिए नामांकन भरने की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। नामांकन भरने की अंतिम तारीख हैं। 25 अक्तूबर नामांकन भरने की आखिरी तिथि हैं। 27 अक्तूबर को नामांकन वापिस लेने की आखिरी तारीख हैं। इसके बाद 29 अक्तूबर तक उम्मीदवार नामांकन वापिस ले सकते हैं। चुनावों के लिए 12 नवंबर को मतदान होगा। 8 दिसंबर को मतो की गणना होगी और 10 दिसंबर को मतदान प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। यानि 10 अक्तूबर के बाद प्रदेश में नई सरकार बनेगी।

एक ही चरण में होंगे चुनाव

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव एक ही चरण में होंगे। प्रदेश के तीन जनजातीय क्षेत्र, लाहौल स्पीति, किन्नौर और पांगी में भी 12 नवंबर को ही मतदान होगा। इन क्षेत्रों में बर्फबारी के कारण परिस्थितयां जटिल हो जाती हैं, लेकिन चुनाव आयोग की ओर से उसके लिए अलग से तैयारियां की जा रही हैं।

Total
0
Shares
Related Posts
Total
0
Share