जुब्ब्बल नावर कोटखाई को बनाएगे आदर्श विधानसभा क्षेत्र: रोहित ठाकुर

जुब्बल नावर कोटखाई के एक समान दृष्टिकोण के साथ विकास को प्राथमिकता देकर आदर्श विधानसभा क्षेत्र के रूप में विकसित किया जाएगा। यह बात जुब्बल नावर कोटखाई के विधायक रोहित ठाकुर ने कोटखाई की रावला क्यार पंचायत के कीथ में आयोजित विधायक जनता के द्वार कार्यक्रम में कही। रोहित ठाकुर ने कहा कि रावला क्यार पंचायत में रुख़ला, कीथ व इसके साथ लगते क्षेत्रों के लिए पूर्व कांग्रेस सरकार के कार्यकाल वर्ष 2016 में विधायक प्राथमिकता के तहत नाबार्ड से स्वीकृत एक करोड़ 30 लाख रुपए की उठाऊ पेयजल योजना बनकर तैयार हो गई हैं, जिसका सीधा लाभ कीथ, कुफ़्टू, नगिन्द्री, रुखला,बाड़ी, गाहन, होडा, अपर व लोअर चडिय़ाना की जनता को होगा।

उन्होंने कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के वितीय वर्ष 2016 -17 में जिला शिमला के लिए ब्रिक्स के माध्यम से 45 करोड रुपए की एकमात्र स्वीकृत पब्बर उठाऊ पेयजल योजना का चार वर्षों से लंबित टेंडर को आबंटित कर दिया गया हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना के बनने से जुब्बल-नावर-कोटखाई की 27 पंचायतों के 194 गांव लाभन्वित होंगें जिसमें रावला क्यार पंचायत भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि गुम्मा के सीए स्टोर का स्तरोन्नत कार्य 16.48 करोड़ रुपए व फ्रूट प्रोसेसिंग प्लांट पराला का निर्माण 91 करोड़ रुपए की लागत से पूर्व कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में स्वीकृत 1134 करोड़ रूपये के बाग़वानी विकास प्रोजेक्ट के तहत किया जा रहा हैं।

उन्होंने कहा कि ठियोग – हाटकोटी सडक़ पर सभी पुल व अन्य शेष बचा कार्य इसी वर्ष सितंबर माह तक मुकम्मल कर दिया जाएगा। रोहित ठाकुर ने कहा कि गत वर्षो में ग्रामीण क्षेत्रों की अधिकतर बंद पड़ी बस सेवाओं को पुन बहाल कर दिया गया हैं। रोहित ठाकुर ने 2021 के उप चुनाव में रावला क्यार पंचायत की समस्त जनता का कांग्रेस पार्टी को अपार स्नेह और आशीर्वाद देने के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने रावला क्यार पंचायत के काँग्रेस कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उप चुनाव में कांग्रेस पार्टी को मिली बढ़त को कार्यकर्ताओं के परिश्रम और मेहनत का फल है।

उन्होंने कार्यकर्ताओं को आने वाली चुनौतियों के लिए भी लामबद्ध होने का आह्वान किया। विधायक रोहित ठाकुर ने जन समस्याओं को भी सुना और जल्द ही विभागों के अधिकारियों से संवाद कर निपटारा करने का आश्वासन दिया। इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जुब्बल नावर कोटखाई के अध्यक्ष मोतीलाल डेरटा, पंचायत समिति सदस्या कांता दीपटा, उप प्रधान आतिश चौहान, ब्लॉक युकां अध्यक्ष कपिल ठाकुर, पूर्व पंचायत प्रतिनिधि रमेश दीप्टा, सुमित्रा टंडन, देविंदर दीप्टा आदि रहें।

Total
0
Shares
Related Posts
Total
0
Share