शिमला में लगते ही फाड़ दिए पीएम के होर्डिंग


शिमला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के होर्डिंग लगते ही फटने शुरू हो गए हैं। शरारती तत्वों ने शिमला में लगाए जा रहे होर्डिंग से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोटो फाड़ दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फ़ोटो वाले होर्डिंग किसने फाडे इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। गौर हो कि केंद्र सरकार के आठ साल का कार्यकाल पूरा होने पर शिमला के रिज मैदान पर 31 मई को कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष रूप से शिरकत करेंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर शिमला शहर को सजाया जा रहा है। वहीं, सड़कों के किनारे प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार की योजनाओं के होर्डिंग लगाए जा रहे हैं। वहीं, शिमला के ग्लेन मोड़ पर लगाया गया मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना का बोर्ड लगया गया था। लेकिन शरारती तत्वों ने मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के होर्डिंग पर लगी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और प्रधानमंत्री की फोटो फाड़ दी है। प्रदेश सरकार द्वारा हजारों रुपये खर्च कर होर्डिंग लगाए जा रहे हैं, लेकिन शरारती तत्वों को सरकार के शायद होर्डिंग पसन्द नहीं आ रहे हैं।

Total
0
Shares
Related Posts
Total
0
Share