सुक्खू की प्रेस कांफ्रेंस में क्यों लगे जोईया मामा के नारे

शिमला। हिमाचल कैबिनेट की पहली बैठक के बाद फैसले बताने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ प्रेस कांफ्रेंस की। प्रेस कांफ्रेंस के पहले 4 मिनट के अंदर ही सभागार में जोईया मामा मानदा नी के नारे गूंज उठे। दरअसल प्रेस कांफ्रेंस की शुरूआत में मंच संचालक ने OPS के आंदोलन के बारे में बताने के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा तैयार वृत्तचित्र को चलाया। वृत्तचित्र के शुरूआती क्षणों में ही जोईया मामा मानदा नी…. की आवाजें सुनाई दीं। लगभग 5 मिनट लंबे वृत्तचित्र में OPS के लिए कर्मचारियों के संघर्ष, मौजूदा मुख्यमंत्री के वादे और मीडिया रिपोर्टों सहित OPS पर कुछ लोगों के अनुभवों को भी सुनाया गया।


अपने संबोधन की शुरूआत में सुखविंद सिंह सुक्खू ने OPS देने की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए OPS बहाली की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस फैसले के संबंध में वित्त विभाग जल्दी ही अधिसूचना जारी करेगा। उन्होंने कहा कि सरकार के इस फैसले से लगभग 1 लाख 36 हजार कर्मचारियों को लाभ मिलेगा और यह सरकार की तरफ से लोहड़ी का तोहफा है। सुक्खू ने कहा कि सरकार ने OPS देने के लिए वित्तीय प्रावधान कर लिए हैं।

Total
0
Shares
Related Posts
Total
0
Share