कामगार कल्याण बोर्ड के चेयरमैन राकेश बबली की दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु

भवन निर्माण एवं कामगार कल्याण बोर्ड के चेयरमैन राकेश शर्मा उर्फ बबली का शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। राकेश शर्मा उर्फ बबली किन्नौर में होने वाली एक बैठक के लिए जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में आनी के समीप गाड़ी में बैठे बैठे उन्हें दिल का दौरा पड़ा और दिल का दौरा पड़ने से उनकी मृत्यु हो गई।

राकेश शर्मा उर्फ बबली हमीरपुर जिला के बड़सर विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले थे। भाजपा में कई महत्वपूर्ण पदों पर वह सेवाएं दे चुके थे। इससे पहले वह भारतीय किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भी थे।

किसान मोर्चा में प्रदेश अध्यक्ष रहने के बाद हिमाचल सरकार ने उन्हें भवन निर्माण एवं कामगर कल्याण बोर्ड के चेयरमैन की जिम्मेदारी सौंपी थी। इस पद पर रहते हुए उन्होंने कामगार कल्याण बोर्ड में कई महत्वपूर्ण बदलाव भी किए थे।

प्राथमिक सूचना के अनुसार राकेश शर्मा और बबली का दिल का दौरा पड़ने से निधन हुआ है। उनके पार्थिव शरीर को हमीरपुर ले जाया जा रहा है फिलहाल उनकी मृत्यु का कारण दिल का दौरा बताया जा रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद बाकी चीजों का पता लग पाएगा। राकेश शर्मा और बबली भाजपा में कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं और हिमाचल प्रदेश ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों में भी उन्होंने महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है।

Total
0
Shares
Related Posts
Total
0
Share