सरकारी स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियों को लेकर बना कंफ्यूजन हुआ दूर, इस दिन खुलेंगे स्कूल

hp govt school

सरकारी स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियों को लेकर बना कंफ्यूजन दूर हो गया है। स्कूल अब सोमवार 13 फरवरी से ही खुल रहे हैं। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत शर्मा ने बताया कि ट्राईबल एरिया के विंटर क्लोजिंग स्कूल 15 फरवरी से खुलेंगे, जबकि नॉन ट्राईबल एरिया के विंटर क्लोजिंग स्कूल 13 फरवरी से खुलेंगे।

इस बारे में कुछ जिलों के उप निदेशकों ने शिक्षा निदेशालय से जानकारी मांगी थी हालांकि इस शेड्यूल पर भी अलग से कोई ऑर्डर नहीं किया गया है। उच्च शिक्षा निदेशक ने बताया कि 2019 के आदेशों के अनुसार यह व्यवस्था चल रही है। पिछले करीब 1 हफ्ते से शीतकालीन स्कूलों के खुलने को लेकर असमंजस की स्थिति थी।
कुछ जिलों के उपनिदेशक कह रहे थे कि 13 फरवरी से स्कूल खुलेंगे, लेकिन निदेशालय के स्तर पर स्थिति साफ नहीं थी। शिमला के उप निदेशक अशोक शर्मा ने बताया कि 2019 से हर साल 13 फरवरी को ही स्कूल खुलते हैं और इसमें केवल कोविड के समय बदलाव किया गया था, लेकिन अब पुरानी नोटिफिकेशन को जारी रखते हुए शेड्यूल को जारी रखा जाएगा।

स्कूल खोलने को लेकर शिक्षक संगठन, छात्र और उनके अभिभावक भी असमंजस की स्थिति में आ गए थे। कुछ शिक्षक संगठन ये दावा कर रहे थे कि विंटर क्लोजिंग स्कूलों की छुटिटयों में बदलाव किया गया है और अब 15 फरवरी को स्कूल खुलेंगे। अब उच्च शिक्षा विभाग की ओर से इस बारे में स्थिति स्पष्ट कर दी गई है। राज्य के शीतकालीन स्कूलों में हर साल 46 दिन का अवकाश रहता है। एक जनवरी से स्कूलों में छुटिटयां शुरू होती है जो की 13 फरवरी तक चलती है।

Total
0
Shares
Related Posts
Total
0
Share