भरे जाएंगे BRCC के खाली पद, सभी डिप्टी डायरेक्टर को निर्देश जारी

प्रदेश के अलग-अलग जिलों में BRCC की नियुक्तियों को लेकर समग्र शिक्षा विभाग ने फिर से आदेश जारी किए हैं। प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों में ब्लॉक रिसोर्स सेंटर कोऑर्डिनेटर के पद भरे जाएंगे। इसके लिए नए नियम भी बनाए गए हैं। इसमें प्राइमरी स्कूलों में भी बीआरसीसी की पोस्ट भरने के लिए अधिकतम शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएशन होना जरूरी है। इसके साथ ही अपर प्राइमरी में पोस्टग्रेजुएट की डिग्री के साथ बीएड की डिग्री होना अनिवार्य है। समग्र शिक्षा विभाग की ओर से जारी निर्देशों में कहा गया है कि BRCC के पदों के लिए JBT को 7 साल का पढ़ाने का अनुभव होना चाहिए। इसके लिए सी एंड वी, टीजीटी,पीजीटी,अप्लाई नहीं कर सकते।

जिलों में BRCC के पद भरने के लिए केवल जेबीटी टीचर को ही लिया गया है। यानी JBT ही इसके लिए पात्र होंगे। समग्र शिक्षा विभाग की ओर से भर्ती की यह प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इसमें सभी जिलों के डिप्टी डायरेक्टर को निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं ।

इसमें कहा गया है कि कहीं भी पूरे प्रदेश में बीआरसीसी के पद खाली है वहां पर तुरंत प्रभाव से यह भर्तियां की जाएगी। सभी आवेदन करने वाले जेबीटी शिक्षकों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू में उम्मीदवारों का चयन मार्क्स के आधार पर किया जाएगा। जिसके लिए कमेटी गठित की जाएगी। काफी समय से प्रदेश के विभिन्न जिलों में BRCC के पदों को भरने के लिए प्रक्रिया शुरू नहीं की गई थी। लंबे समय से यह मांग की जा रही है कि जिलों में खाली पदों को जल्द से जल्द भरा जाए। अब प्रदेश सरकार के आदेशों के बाद समग्र शिक्षा विभाग ने इस बारे में भी अधिसूचना जारी कर दी गयी है।

Total
0
Shares
Related Posts
Total
0
Share