बरसात की भरपाई को 191 करोड़, 3 से फिर भारी बारिश

तस्वीरें किन्नौर से बादल फटने के बाद 19/07/2022

हिमाचल प्रदेश को इस मॉनसून ने काफी गहरे जख्म दिए हैं। इन जख्मों की भरपाई के लिए केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश को राज्य आपदा राहत कोष के तहत मिलने वाली दूसरी किस्त जारी कर दी हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने केंद्र सरकार से आग्रह किया था कि बरसात से हुए नुकसान की भरपाई के लिए आपदा राहत कोष के तहत दूसरी किस्त जारी कर दी जाए। ऐसे में केंद्र सरकार ने 171 करोड़ रुपए की किस्त जारी की हैं। वहीं प्रदश्ेा सरकार की ओर से भी 19 करोड़ रुपए मॉनसून से हुए नुकसान की भरपाई के लिए जारी किए जाएंगे।


गौरतलब है कि मॉनसून के कारण प्रदेश में नुकसान का दौर जार हैं। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में बुधवार को भी प्रदेश में मॉनसून के कारण हुई दुर्घटनाओं में 6 लोगों की मौत हुई हैं। इनमें 1 मौत चंबा, 2 कुल्लू, एक मंडी और 2 मौतें ऊना जिला में हुई हैं। इन मौतों के साथ प्रदेश में मॉनसून सीजन के दौरान हुई दुर्घटनाओं में हुई मौतों का कुल आंकड़ा 294 पहुंच गया हैं। वहीं प्रदेश को मॉनसून के कारण 1835 करोड़ रुपए का विभागीय नुकसान हो चुका हैं।

पीडब्ल्यूडी विभाग को सबसे ज्यादा नुकसान का आंकलन हैं। आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की रिपोर्ट के मुताबिक पीडब्ल्यूडी विभाग को कुल 959 करोड़ रुपए के नुुकसान का आंकलन हैं। वहीं जलशक्ति विभाग को 736 करोड़ रुपए के नुकसान का आंकलन हैं। इसके अलावा बिजली विभाग को 5 करोड़ रुपए के नुकसान का आंकलन किया गया हैं। प्रदेश में अभी भी 34 सड़के बहाल नहीं हो पाई हैं। इनमें 8 सड़कें चंबा, 2 सड़कें कांगड़ा, 1 सड़क किन्नौर, 9 सड़कें कुल्लू, 8 सड़के शिमला, 5 सड़कें शिमला और 1 सड़क सोलन जिला में शामिल हुई हैं।

3 के बाद सक्रिय होगा मॉनसून

हिमाचल प्रदेश में दो दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश में 6 सितंबर तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है। 3 और चार सितंबर को भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, बीते 24 घंटों के दौरान नयना देवी में 49, जोगिंद्रनगर 5, धर्मशाला तीन, शिमला-3 और पालमपुर में 2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए स्थानीय लोगों व पर्यटकों को नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी गई है। लोगों को प्रशासन की ओर से समय-समय पर जारी एडवाइजरी का पालन करने को कहा गया है।


अगस्त माह में हुई सामान्य बारिश
राज्य में अगस्त माह में सामान्य बारिश दर्ज हुई। राज्य में सामान्य 256.8 मिलीमीटर के मुकाबले माइनस चार प्रतिशत की गिरावट के साथ 247.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। अगस्त महीने में जिला कुल्लू, मंडी और शिमला में अत्याधिक बारिश दर्ज हुई। जबकि जिला चंबा, कांगड़ा, बिलासपुर और सोलन में सामान्य बारिश हुई जबकि जिला लाहौल-स्पीति, किन्नौर, सिरमौर और हमीरपुर में कम बारिश हुई है। इसी तरह ऊना जिले में बारिश की भारी कमी रही।

Total
0
Shares
Related Posts
Total
0
Share