हिमाचल प्रदेश में हर दिन सड़क हादसों में मरते है 3 लोग

हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसें हर साल हजारों लोगों की जान ले रहे हैं। सरकार व विभाग सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए कई प्रयास कर रही हैं, लेकिन सभी प्रयास नाकाम साबित हो रहे है। देशभर में होने वाले कुल सड़क हादसों में से 11 प्रतिशत हादसें हिमाचल प्रदेश में ही हो रहे हैं। वहीं पूरे विश्व में हर साल सड़क हादसों में 13 लाख लोगों की मौत हो रही हैं। इनमें एक बड़ा आंकड़ा हिमाचल प्रदेश से भी है।


राज्य परिवहन विकास निगम व सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक के बाद शिमला में पत्रकारों से बातचीत के दौरान परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में हर वर्ष 3 हजार सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं। इनमें से प्रतिवर्ष 1200 लोगों की जान जा रही हैं। वहीं 5 हजार के करीब लोग घायल हो रहे हैं। प्रदेश में 24 घंटे के भीतर 8 सड़क हादसें हो रहे हैं। इनमें से 3 लोगों की मौत हो रही हैं, जबिक 14 लोग प्रतिदिन घायल हो रहे हैं। इस वर्ष अभी तक 1328 सड़क हादसें हुए हैं। इनमें से घायलों का आंकड़ा 42 प्रतिशत बढ़ा हैं ,जबिक मृतकों के आंकड़े में बढ़ोत्तरी नहीं हुई है।


परिवहन मंत्री ने बताया कि प्रदेश में सड़क हादसो को रोकने के लिए सरकार व विभाग की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं। सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए कई तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं। शिक्षण संस्थानों के अलावा ग्रामीण व शहरी निकायों में भी सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी जा रही है।
उन्होंने बताया कि इस बार परिवहन विभाग की ओर से शिक्षण संस्थानों के अलावा ट्रक यूनियनों व टैक्सी यूनियनों को भी जागरूक किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि सड़क हादसों से जुड़े कायदे कानून अब बदल गए हैं। सड़क हादसें के घायलों की सहायता करने पर पुलिस अब आपकों तंग नहीं करेगी, बल्कि आपकों को गुड स्मार्टियन का दर्जा दिया जाएगा। गुडस्मार्टियन के दर्जे के साथ परिवहन विभाग द्वारा आपकों पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया जाएगा।


परिवहन मंत्री ने बताया कि प्रदेश की सड़कों पर चिन्हित ज्यादात्तर ब्लैक स्पॉट को सुधार लिया गया है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क हादसों की संख्या शहरी क्षेत्रों में ज्यादा है। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को सड़क हादसों के प्रति जागरूक किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में ओवर स्पीड व ओवरटेकिंग सड़क हादसों का मुख्य कारण हैं। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों जागरूक करना जरूरी है।

जल्द जारी होगी न्यूनतम किराए की नोटिफिकेशन
हिमाचल प्रदेश में न्यूनतम किराए को जयराम सरकार ने 7 रुपए से घटाकर 5 रुपए करने की घोषणा की है। परिवहन मंत्री ने बताया कि जल्द परिवहन विभाग की ओर से इस संदर्भ में नोटिफिकेशन जारी की जाएगी। वहीं उन्होंने बताया कि सरकारी बसों में महिलाओं के लिए किराए मेें 50 फीसदी की छूट दी गई है। लेकिन एक जिले से दूसरे जिले में जाने के लिए बाहरी राज्यों से गुजरने वाली बसों में महिलाओं को यह छूट नहीं मिल रही हैं। इन बसों में भी महिलाओं को छूट देने पर विचार चल रहा है।

हिमाचल में बनेगा ई बसों का कारखाना

परिवहन मंत्री ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए ईलेक्ट्रिक बसों का प्रयोग शुरू किया गया है। साथ ही हिमाचल सरकार ने ई वहींकल पॉलिसी भी तैयार की है। वहीं हिमाचल प्रदेश में आने वाले सालों में ई वहीकल बनाने वाली बसों का कारखाना खोला जाएगा। इसके हाल ही में सरकार के स्तर पर एक बैठक आयोजित की गई है। हिमाचल को ईलेक्ट्रिक बसों के हब के रूप में तैयार किया जाएगा।

Total
0
Shares
Related Posts
Total
0
Share