हिमाचल में बारिश के आसार, तीन दिन खराब रहेगा मौसम, गर्मी से मिलेगी राहत

himachal corner login 002
himachal corner login 002

हिमाचल प्रदेश में भीषण गर्मी का कहर जारी है और मैदानी क्षेत्रों में कई जगहों पर लोगों को लू का भी सामना करना पड़ रहा है। तेज धूप की वजह से पिछले कई दिनों से लोग परेशान हैं। आलम यह रहा कि वीरवार को प्रदेश के पांच शहरों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री से अधिक रहा। ऊना राज्य का सबसे गर्म स्थल रहा, जहां पारा 44.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ है। मौसम विभाग का दावा है कि अगले तीन दिन कई जगहों पर बादल छाने और बारिश होने से पारे में थोड़ी गिरावट आएगी, जिससे लोगों को गर्मी से आंशिक राहत मिल सकती है।


राजधानी शिमला में वीरवार को दिन में चटख धूप खिली रही, हालांकि शाम के समय अचानक हुई बारिश से तापमान सुहावना हो गया। मैदानी भागों में गर्मी के कड़े तेवर जारी हैं और लोग बादलों के बरसने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। प्रदेश के 26 मौसम स्टेशनों में से छह स्टेशनों ने वीरवार को भीषण गर्मी की स्थिति दर्ज करवाई और पारा 40 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया। बिलासपुर में अधिकतम तापमान 40 डिग्री, हमीरपुर में 40.1 डिग्री, धौलाकूआं में 42.4 डिग्री और बरठीं में 40.4 डिग्री सेल्सियस रहा।

इसके अलावा सुंदरनगर में 39.3 डिग्री, भुंतर में 36 डिग्री, कल्पा में 24.7 डिग्री, धर्मशाला में 37 डिग्री, नाहन में 38.1 डिग्री, केलांग में 19 डिग्री, पालमपुर में 33.5 डिग्री, सोलन में 36.5 डिग्री, मनाली में 29 डिग्री, कांगड़ा में 39.9 डिग्री, मंडी में 39.6 डिग्री, चंबा में 38.4 डिग्री, डल्हौजी में 27.8 डिग्री, कुफरी में 23.6 डिग्री, जुब्बड़हट्टी में 33.7 डिग्री, नारकंडा में 23.7 डिग्री, कोटखाई में 31.6 डिग्री, रिकांगपिओ में 30.5 डिग्री, सियोबाग में 33.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ है।


मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश के मध्यवर्ती व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में 10,11 व 12 जून को बारिश होने की संभावना है। इस दौरान मैदानी भागों में मौसम साफ बना रहेगा। 13 जून को पूरे प्रदेश में मौसम के साफ रहने का अनुमान है। मौसम विभाग ने 13 जून तक प्रदेश में बारिश को लेकर किसी तरह का अलर्ट जारी नहीं किया है। ऐसे में अभी प्री मानसून बारिश के आसार नहीं हैं। 

Total
0
Shares
Related Posts
Total
0
Share