बे-मौसमी नुकसान पर नहीं बढ़ेगी मुआवजा राशि

हिमाचल में बे-मौसमी बारिश से हो रहे नुकसान की भरपाई के लिए किसानों बागवानों को मिलने वाली मुआजवा राशि नहीं बढ़ेगी। नुकसान की भरपाई के लिए हिमाचल सरकार बीमा योजनाओं में किसानों-बागवानों को कवर करेगी।

राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने पांवटा साहिब के विधायक सुखराम चौधरी के प्रस्ताव पर यह जानकारी दी है। जगत सिंह नेगी ने कहा कि “बे-मौसमी बारिश से नुकसान पर किसानों बागवानों को एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के तहत मुआवजा दिया जा है। मुआवजे की राशि बहुत कम है। एसडीआरएफ के तहत किसानों बागवानों को प्रति बीघा 500 से 300 रुपए की राशि ही मुआवजे के तौर पर मिल पाती है।”

एनडीआरएफ की राशि नहीं बढ़ा रही केंद्र सरकार

राजस्व मंत्री ने कहा “केंद्र सरकार एनडीआरएफ की राशि को नहीं बढ़ा रही है। ऐसे में मुआवजे की राशि को बढ़ाना मुमकिन नहीं हैं, लेकिन सरकार प्रदेश में चल रही दो बीमा योजना जिनमें प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और मौसम आधारित फसल बीमा योजना हैं। किसानों को इन योजनाओं के तहत कवर किया जाएगा।”

हिमाचल प्रदेश में बे-मौसम बारिश से हुए नुकसान का आंकलन के करने के लिए राजस्व विभाग और कृषि विभाग के अधिकारियों की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित कर दी गई है। यह कमेटी नुकसान का आंकलन करेगी। हालांकि अभी तक 20 हजार करोड़ रुपए के नुकसान का आंकलन प्रदेश भर में है।

Total
0
Shares
Related Posts
Total
0
Share