बगवानों को सेब का मिलेगा सही रेट: बागवानी मंत्री

बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी दो दिन पहले सेब का रेट तय करने से संबंधित कांग्रेस की गारंटी पर दिए अपने बयान को लेकर साफई दी है। सचिवालय में मीडिया से बातचीत में बागवानी मंत्री ने कहा कि “उनकी बात को सही ढंग से नहीं रखा गया, कांग्रेस अपनी हर गारंटी को चरणबद्ध तरीके से लागू करने के लिए वचनबद्ध है और सेब के रेट के मामले में भी यह सुनिश्चित किया जाएगा कि बगवानों को सही रेट मिले।”

बागवानी मंत्री के पिछले बयान के बाद भाजपा ने इसेमुद्दे को लपक लिया। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कांग्रेस पर अपने गारंटीओं से मुकरने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस सरकार पर हमलावर हो गए। जगत सिंह नेगी ने कहा कि भाजपा के नेताओं की ओर से प्रदेश के बागवानों को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है। वर्तमान सरकार आज भी अपनी बात पर कायम है और बागवानों को कांग्रेस सरकार उनके अधिकार दिलाने के लिए प्रयासरत है। हाल ही में मंत्री ने बागवानी गारंटी को लेकर बयान दिया था, जिसमे उन्होंने कहा कि बागवानों को फसलों की कीमत तय करने का अधिकार तो नहीं दिया जा सकता लेकिन सरकार सुनिश्चित करेगी कि उचित मूल्य बागवानों को मिल सके।

इसी बात को विपक्ष ने तुल दिया और कांग्रेस पर ‘यू-टर्न सरकार’ होने का आरोप लगाया था। भाजपा अध्यक्ष और सांसद सुरेश कश्यप ने पलटवार करते हुए कहा कि “एक-एक करके कांग्रेस अपनी सभी वादों से मुकर रही है। पहले कांग्रेस ने अपनी पांचवी गारंटी में बागवानों को यह अधिकार देने की बात कही कि वह अपनी फसलों की कीमत तय कर पाएंगे लेकिन अब बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी अपनी इस घोषणा से भी मुकर रहे हैं।”

मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि “बागवानी को फसल का उचित मूल्य कैसे दिया जा सकता है। इस पर सोच विचार किया जा रहा है। बागवानों को उचित मूल्य प्राप्त हो सके। इसके लिए अलग से सरकार की ओर से बजट का प्रावधान किया जाएगा। एपीएमसी एक्ट में कुछ बदलाव कर उसे बागवानों के हित में तैयार किया जाएगा। प्रदेश में अधिक्तर लोगों की आर्थिकी बागवानी पर निर्भर करती है, इसलिए जो भी वायदे सत्ता में आने से पहले कांग्रेस ने किये वह पूरे होंगे। कौन सा मैकेनिज्म बागवानों के लिए बेहतर होगा इस संदर्भ में अलग-अलग स्टेक होल्डर खरीदार के साथ बैठक होगी।”

मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि सरकार यूनिवरर्सल कार्टन की ओर बढ़ रही है। फरवरी महीने में यूनिवरर्सल कार्टन पर सरकार बैठक कर इस पर भी फैसला लेगी। मार्किट में एमआईएस के तहत सेब को अच्छे दामों में उतारा जाएगा।

Total
0
Shares
Related Posts
Total
0
Share