चौपाल में जून तक तैयार होगी प्लांट हेल्थ क्लीनिक, बागवानों को फायदा

बागवानी विभाग एकीकृत बागवानी मिशन के तहत चौपाल विधानसभा क्षेत्र में पौध स्वास्थय पौध स्वास्थय क्लीनिक स्थापित कर रहा है। इसका निर्माण कार्य जून 2023 तक पूरा कर लिया जाएगा। चौपाल विधानसभा क्षेत्र के विधायक बलबीर सिंह वर्मा सवाल पर बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने विधानसभा पटल पर लिखित में यह जानकारी रखी है। विधायक ने सवाल पूछा था कि चौपाल विधानसभा क्षेत्र के तहत बागवानी विभाग के कितने कार्य प्रगति पर है और उन्हें कब तक पूरा कर लिया जाएगा।


जवाब में बागवानी मंत्री ने बताया कि एकीकृत बागवानी मिशन के तहत चौपाल में पौध स्वास्थय क्लीनिक की स्थापना की जा रही है। पौध स्वास्थ्य क्लीनिक के भवन निर्माण एवं फर्नीचर क्रय का कार्य पूर्ण कर लिया गया है तथा सम्बन्धित प्रयोगशाला उपकरण क्रय व विद्युतीकरण का कार्य शेष है। इस कार्य को जून, 2023 तक पूर्ण करना प्रस्तावित है। इन कार्यों हेतु 25 लाख रूपयों की कुल धनराशि स्वीकृत की गई थी, जिसमें से 19.03 लाख रूपये व्यय किए जा चुके है । 5.97 लाख रूपये व्यय करना शेष है।


इसके अलावा चौपाल विधानसभा क्षेत्र में हिमाचल प्रदेश बागवानी विकास परियोजना के अंतर्गत बागवानों को सिचाई सुविधा प्रदान करने हेतु चौपाल विधान सभा क्षेत्र में आठ क्लस्टर बनाए गए हैं, जिनके विभिन्न कार्य उद्यान विभाग की देखरेख में पंजीकृत जल उपभोक्ता संघों द्वारा संचालित किए जा रहे हैं। इन आठ क्लस्टरों में सिंचाई हेतु कुल 104 जल भण्डारण टैंक बनाए जाने प्रस्तावित है, जिनमें से 65 टैंक बन चुके है। शेष 39 टैंकों का निर्माण कार्य प्रगति पर है जिन्हें जून, 2023 तक पूर्ण किया जाना प्रस्तावित है।

इन आठ क्लस्टरों हेतु कुल 907.28 लाख रूपयों की धनराशि स्वीकृत की गई है। इसमें से 684.63 लाख रूपये खर्च किए जा चुके है तथा 222.65 लाख रूपये व्यय किया जाना शेष है।इसके अतिरिक्त चौपाल विधानसभा क्षेत्र में हिमाचल प्रदेश बागवानी विकास परियोजना के तहत दो फल उत्पादित कम्पनियों का गठन किया गया है, जिन्हें विभाग द्वारा 60 लाख रूपयों की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है।

Total
0
Shares
Related Posts
Total
0
Share