बागवानों को झटका: एचपीएमसी ने 10 से 15 फीसदी बढ़ाए कार्टन के रेट


हिमाचल प्रदेश में सेब बागवानों को फिर से बड़ा झटका लगा है। निजी दुकानों के मुकाबले अब एचपीएमसी के स्टोर पर भी बागवानों को महंगे दामों पर सेब कार्टन मिलेगा। बुधवार को एचपीएमसी ने सेब कार्टन के दाम तय कर दिए है। इस बार सेब कार्टन के दामों में 10 से 15 प्रतिशत रुपए की बढ़ोत्तरी की गई है। निजी दुकानों में सेब के दाम बढऩे के बाद बागवान उम्मीद कर रहे थे, कि एचपीएमसी व हिमफैड की दुकानों में इन्हें सस्ते दामों पर कार्टन मिलेगा, लेकिन एचपीएमसी की दुकानों में हुई बढ़ोत्तरी से सेब बागवानों को झटका लगा है।


एचपीएमसी की ओर से निर्धारित सेब के दामों में वर्ष 2021 की तुलना में बढ़ोत्तरी हुई है। इस वर्ष सेब की 20 किलों की पेटी वाला सफेद रंग का इनर व आउटर 10.16 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी के साथ 75.65 रुपए में मिलेगा। वहीं 20 किलो की पेटी के लिए सफेद व भूरे रंग का इनर व आउटर 71.71 रुपए में 11.16 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी के साथ मिलेगा। 20 किलों की भूरे रंग का इनर व आउटर 12.71 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी के साथ 67.77 रुपए में मिलेगी। वहीं सिंगल वर्जन इनर व आउटर 13.51 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी के साथ 66.78 रुपए में मिलेगी। इसके अलावा 10 किलो का सफेद रंग का इनर व आउटर दोनो 12.40 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी के साथ 52.40 रुपए में मिलेगा। 10 किलो का सफेद व भूरे रंग का इनर व आउटर 15.35 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी के साथ 50.43 रुपए में मिलेगा।


वहीं इस बार एचपीएमसी के स्टोर में इस बार ट्रै नहीं मिलेगी। एचपीएमसी ने ट्रै की उपलब्ध करवाने के लिए भी टैंडर करवाए थे, लेकिन किसी भी कपंनी ने टैंडर प्रकिया में भाग नहीं लिया। ऐसे में एचपीएमसी के स्टोर में इस बार ट्रै उपलब्ध नहीं होगी। एचपीएमसी के महाप्रबंधन हितैश आजाद का कहना है कि कार्टन पर 6 प्रतिशत जीएसटी में बढ़ोत्तरी के कारण कार्टन के दामों में बढ़ोत्तरी हुई है। इसके अलावा कागज के दाम भी बढ़े है। यह भी कार्टन के दामों में बढ़ोत्तरी होने का एक कारण है। उन्होंने बताया कि ट्रै की कमी को पूरा करने के लिए एचपीएमसी की ओर से अन्य विकल्पों पर काम किया जा रहा है। जल्द ही इस बारे में निर्णय लिया जाएगा।

कार्टन20212022
20 केजी सफेद रंग की पेटी68.67 रुपए75.65 रुपए
20 केजी सफेद भूरे रंग की पेटी64.51 रुपए71.71 रुपए
20 किलो ब्राउन डबल वर्जन60.13 रुपए67.77 रुपए
20 किलो ब्राउन सिंगल वर्जन58.83 रुपए66.78 रुपए
10 किलो सफेद रंग की पेटी46.62 रुपए52.40 रुपए
10 किलो सफेद भूरे रंग की पेटी43.72 रुपए50.43 रुपए
पिछले साल के मुकाबले तुलना



क्या कहते है बागवान
एचपीएमसी द्वारा सेब कार्टन के दामों में बढ़ोत्तरी के दामों की गई बढ़ोत्तरी को बागवानों ने गलत करार दिया है। यंग एंड यूनाइटेड ग्रोवर्स एसोसिएशनर्स के महासचिव प्रशांत सेहटा, प्रोग्रेसेसिव ग्रोवर्स एसोसिएशन्स के अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह बिष्ट का कहना है कि एचपीएमसी को जहां बाजार की तुलना में कम दामों पर बागवानों को कार्टन सस्ता मुहैया करवाना चाहिए था, तो वही एचपीसमी ने भी दामों में भारी बढ़ोत्तरी की है। ऐसे में बागवानों का कहना है कि एचपीएमसी द्वारा बागवानों को राहत देने की बजाए उल्टा लूट की जा रही है।

Total
0
Shares
Related Posts
Total
0
Share