यूनिवर्सल कार्टन नहीं मिला, तो भी किलो के हिसाब से ही बिकेगा सेब

हिमाचल प्रदेश के बागवानों से सेब खरीददार अब पेटियों के हिसाब से सेब नहीं खरीद पाएंगे। किलो के हिसाब से ही बागवानों से सेब खरीदना पड़ेगा।

मुख्यमंत्री सुक्खविंदर सिंह सुक्खू ने वीरवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि उन्होंने बागवानी मंत्री के साथ मिलकर यह फैसला लिया है कि बागवानों के हित के लिए इसी सीजन से यूनिवर्सल कार्टन शुरू किया जाएगा। इसके लिए पहले यूनिवर्सल कार्टन बनाने वाली कंपनियों के समक्ष डिमांड रखी जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर यूनिवर्सल कार्टन उपलब्ध नहीं होता है, तो भी सेब किलो के हिसाब से ही मंडियों में बिकेगा। इसके लिए व्यवस्था तैयार की जाएगी। यह व्यवस्था इसी सीजन से लागू होगी।

CM Sukhvinder Singh Sukkhu

22 किलो की एक पेटी 30 से 32 किलो सेब की डिमांड खरीदार करते हैं और बागवानों को 22 किलो पेटी के हिसाब से ही पैसे दिए जाते हैं। इससे हिमाचल के सेब बागवानों को काफी नुकसान उठाना पड़ता है। अब सरकार बागवानों को नुकसान नहीं होने देगी और किलो के हिसाब से ही सेब बिकेगा।

लंबे समय से बागवान कर रहे थे मांग

हिमाचल प्रदेश के बागवान काफी समय से मांग कर रहे थे कि प्रदेश की मंडियों में किलो के हिसाब से सेब खरीदा जाए। इसके लिए बागवान मांग कर रहे थे कि टेलीस्टकोपिक कार्टन की बजाए यूनिवर्सटल कार्टन लागू किया जाए। प्रदेश के बागवानों को नुकसान नहीं उठाना पड़े।

पिछली सरकार में भी बागवान यह मांग उठाते रहे लेकिन वर्तमान सरकार ने इस बारे में निर्णय ले लिया है। हालांकि इस निर्णय के बाद सरकार को आढि़तयों और खरीददारों का विरोध भी झेलना पड़ सकता है।

Himachal Apple

यूनिवर्सल कार्टन के बिना सेब बेचना होगा मुश्किल

वहीं यूनिवर्सल कार्टन उपलब्ध नहीं होता हैं तो फिर किस प्रकार से मंडियों में किलो के हिसाब से सेब बिकेगा। यह देखने वाली बात होगी। कई बागवानों का कहना है कि यूनिवर्सल कार्टन के बिना किलो के हिसाब से मंडियो में सेब बेचना हैं तो फिर पेटियों को तोलना होगा और उसी हिसाब से सेब की बोली लगाई जाएगी।

Total
0
Shares
Related Posts
Total
0
Share