इस बार भी कम बरसा प्री मॉनसून, 37 प्रतिशत कम बारिश

हिमाचल प्रदेश में अब मॉनसून जल्द दस्तक देने वाला है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने अनुमान लगाया है कि 26 या 27 जून को मॉनसून हिमाचल में दस्तक दे देगा। हालांकि मॉनसून की पहली बारिश जुलाई पहले सप्ताह में होने के आसार है। हालांकि आने वाले एक दो दिनों में प्रदेश में कहीं कहीं बारिश की हल्की बौछारें गिर सकती हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से जारी आंकड़ो के अनुसार जून महीने में भी हिमाचल में सामान्य से कम बारिश हुई है। जून माह का पहला और दूसरा हफ्ता बिलकुल सूखा गया। इस दौरान कहीं भी बारिश दर्ज नहीं की गई है।

हालांकि तीसरे हफ्ते मेेे प्री मॉनसून की बौछारों ने काफी हद तक सूखे के से राहत दिलाई, लेकिन कुल मिलाकर इन तीन हफ्तों में बारिश सामान्य से कम ही हुई है। प्रदेशभर में 22 जून तक कुल 39.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। यह बारिश सामान्य से बारिश 37 प्रतिशत कम है। 22 जून तक प्रदेश में 63 मिलीमीटर बारिश सामान्य मानी जाती है।
सिरमौर जिला में सबसे कम बारिश हुई है। यहां पर बादल लगभग न के बराबर बरसें है।

सिरमौर में कुल 36.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। यह बारिश सामान्य से 62 प्रतिशत कम है। वहीं लाहौल स्पीति जिला में 49 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई है। चंबा जिला में 23 प्रतिशत कम बारिश, कांगड़ा में 46 प्रतिशत कम बारिश, कुल्लू जिला में सामान्य से 13 प्रतिशत कम बारिश हुई है। किन्नौर में 59 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई है। शिमला जिला में 22 प्रतिशत कम बारिश, सोलन जिला में 28 प्रतिशत, ऊना में 23 प्रतिशत, मंडी में 39 प्रतिशत, बिलासपुर में 21 प्रतिशत कम बारिश हुई है। प्रदेश में सिर्फ हमीरपुर जिला में कम सामान्य से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। यहां पर सामान्य से 12 प्रतिशत ज्यादा बारिश दर्ज की गई है।

आज और कल हल्की बारिश
हिमाचल प्रदेश में 25 जून तक मौसम खराब रहेगा। इस दौरान प्रदेश में कहीं कहीं बारिश की हल्की बौछारें गिर सकती है। वहीं राजधानी शिमला समेत प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में मौसम साफ रहा। बीते दिनों हुई हल्क बारिश से प्रदेश के तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई, लेकिन उमस भर्ती गर्मी से अब लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। वहीं बारिश का दौर शुरू होने से प्रदेश के किसानों व बागवानों को सूखे से काफी हद तक राहत मिली है। बुधवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान बिलासपुर जिला में दर्ज किया गया। यहां का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं राजधानी शिमला में 23.6 डिग्री सेल्सियस, हमीरपुर में 33.7 डिग्री सेल्सियस, धर्मशाला में 27 डिग्री सेल्सियस, मनाली में 25 डिग्री सेल्सियस, मंडी में 31 डिग्री और सोलन जिला में 29 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।

जून में कहां कितनी बारिश

जिला पहला सप्ताह दूसरा सप्ताह तीसरा सप्ताह
बिलासपुर -97 प्रतिशत -84 प्रतिशत 62 प्रतिशत
चंबा -100 प्रतिशत -97 प्रतिशत 22 प्रतिशत
हमीरपुर -100 प्रतिशत -23 प्रतिशत 97 प्रतिशत
कांगड़ा -88 प्रतिशत -97 प्रतिशत 14 प्रतिशत
किन्नौर -100 प्रतिशत -100 प्रतिशत 00 प्रतिशत
लाहौल स्पीति -100 प्रतिशत -92 प्रतिशत -08 प्रतिशत
मंडी -94 प्रतिशत -76 प्रतिशत 31 प्रतिशत
शिमला -100 प्रतिशत -70 प्रतिशत 78 प्रतिशत
सिरमौर -94 प्रतिशत -99 प्रतिशत -13 प्रतिशत
सोलन -100 प्रतिशत -70 प्रतिशत -55 प्रतिशत
ऊना -87 प्रतिशत -100 प्रतिशत 71 प्रतिशत
हिमाचल प्रदेश -97 प्रतिशत -87 प्रतिशत 32 प्रतिशत

Total
0
Shares
Related Posts
Total
0
Share