येलो अलर्ट हटा, अब 4 दिन हल्की बारिश के आसार

मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश को लेकर जारी किया गया येलो अलर्ट अब हट चुका हैं। हालांकि प्रदेश में मौसम अभी भी खराब रहने के आसा हैं, लेकिन इस दौरान सिर्फ हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला का अनुमान हैं कि प्रदेश मेें 4 सितंबर तक मौसम खराब रहेगा। इस दौरान प्रदेश में कहीं कहीं हल्की बारिश हो सकती हैं। हालांकि मौसम विभाग ने कम बारिश का पूर्वानुमान लगाया हैं, लेकिन लोगों को अभी भी सावधान रहने को कहा गया हैं।


मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि हिमाचल प्रदेश में कम से कम 20 दिनों तक मॉनसून सीजन जारी रहने वाला हैं। जब तक प्रदेश में मॉनसून सीजन जारी हैं। प्राकृतिक आपदों की संभावना बरकार हैं। ऐसे में लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई हैं। सोमवार को भी राजधानी शिमला सहित प्रदेश के कई जिलों में रुक रुक कर बारिश का दौर चलता रहा। सबसे ज्यादा बारिश बिलासपुर के मलरून में 74.0 मिलीमीटर दर्ज की गई हैं।

इसके अलावा हमीरपुर में 67, श्री नयना देवी 64, घुमारवीं 54, नालागढ़ 53, नगरोटा सूरियां 49, बिझड़ी और राजगढ़ 43-43, बंगाणा 37, गुलेर 32, गोहर 27, बरठीं और झंडुता 25-25, गगल 24, ऊना 21, जोगिंद्रनगर 19, बलद्वाड़ा14, अर्की 13, डलहौजी 12, धर्मशाला व नाहन में 11-11 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई। सोमवार सुबह तक प्रदेश में 31 सड़कों पर वाहनों की आवाजाही ठप रही। इनमें कुल्लू और मंडी में 15-15 और चंबा में सात सड़कें ठप हैं। राज्य में 4 बिजली ट्रांसफार्मर भी बाधित चल रहे हैं। सोमवार को अलर्ट के बीच हमीरपुर जिले में आज भारी बारिश हुई है। इससे सुजानपुर में चल रही अग्निवीर भर्ती में भी खलल पड़ा। चंबा जिले के कई भागों में भी बारिश हो रही है। शिमला में मौसम खराब बना हुआ है। शिमला में न्यूनतम तापमान 16.8, सुंदरगनर 22.2, भुंतर 22.2, कल्पा 14.2, धर्मशाला 18.4, ऊना 23.2, नाहन 21.7, केलांग 9.2, पालमपुर 19.5, सोलन 20.1, मनाली 17.0, कांगड़ा 22.3, मनाली 23.6, बिलासपुर 24.0 , हमीरपुर 21.2, चंबा 21.1, डलहौजी 16.2, जुब्बड़हट्टी 20.0, कुफरी 15.1, रिकांगपिओ 18.6, पांवटा साहिब 25.0 और कसौली में 19.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

मॉनसून से ली 284 की जान

हिमाचल में मॉनसून के कारण पेश आ रही दुर्घटनाओं में लोगों के मरने का सिलसिला जारी हैं। सोमवार को भी प्रदेश में 4 लोगों की मौत हुई हैं। हालांकि एक मौत ऊना जिला में सांप के काटने के कारण हुई हैं, लेकिन 3 मौतें मॉनसून के कारण हुई दुर्घअनाओं में हुई हैं। इन मौतों के साथ प्रदेश में मॉनसून से मरने वालों का कुल आंकड़ा 284 पहुंच गया हैं। वहीं प्रदेश में 9 लोग अभी भी लापता हैं। इसके अलावा इस मॉनसून में अब तक प्रदेश के 1755 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका हैं।

Total
0
Shares
Related Posts
Total
0
Share