ड्राईवर भर्ती के लिए 17 मई से शिमला में ड्राईविंग टेस्ट

एचआरटीसी के चालकों के पदों को भरने के लिए लिए जा रहे टेस्ट के तहत शिमला मंडल के अभ्यर्थियों के ड्राइविंग टेस्ट 17 अप्रैल से एचआरटीसी वर्कशाप तारादेवी में लिए जाएंगे। इसके लिए अभ्यर्थियों को उनके रोल नंबर भेज दिए गए हैं और निर्धारित दिन व समय पर उम्मीदवार को इसके लिए उपस्थित होना होगा।

शिमला मंडल के मंडलीय प्रबंधक पवन कुमार शर्मा ने बताया कि हिमाचल पथ परिवहन निगम द्वारा अनुबंध आधार पर चालक के पदों की भर्ती के लिए आवेदित उम्मीदवारों का प्रारंभिक ड्राइविंग टेस्ट तारादेवी कर्मशाला में होगा।

17 अप्रैल से लेकर 25 मई तक होगा टेस्ट

यह टेस्ट 17 अप्रैल से लेकर 25 मई तक लिए जाएंगे और प्रतिदिन 100 उम्मीदवारों के टेस्ट लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिन उम्मीदवारों ने शिमला मंडल के अधीन क्षेत्रीय कार्यालयों में अपने आवदेन जमा करवाए हैं और पात्रता रखते हैं, उन उम्मीदवारों को डाक के माध्यम से काल लैटर भेज दिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि प्रारंभिक ड्राइविंग टेस्ट केवल संबंधित उम्मीदवारों की तय तिथि पर ही लिए जाएंगे। उसके बाद किसी भी अभ्यर्थी का कोई भी ड्राइविंग टेस्ट नहीं लिया जाएगा। इसलिए उम्मीदवार अपना काल लैटर प्राप्त न होने की स्थिति में दूरभाष 0177-2812328 पर सुबह 10 बजे से सांय 5 बजे तक संपर्क कर सकता है।

Total
0
Shares
Related Posts
Total
0
Share