एचआरटीसी में 332 ड्राईवर के पदों के लिए भर्तियां

रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए राहत भरी खबर है। एचआरटीसी और बागवानी विभाग में खाली पदों को भरने के लिए भर्तियां करवाई जा रही है। ऐसे में एचआरटीसी व बागवानी विभाग ने इन पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे है। एचआरटीसी में ड्राईवर के 332 पदों के लिए भर्तियां होनी है। एचआरटीसी में ड्राईवर बनने के इच्छुक उम्मीदवार 27 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं।


वहीं जनजातीय क्षेत्रों के उम्मीद्वारों के लिए छूट दी गई है। जनजातीय क्षेत्रों के उम्मीदवार 5 जनवरी 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। एचआरटीसी में ड्राईवर के लिए कुल 332 पदों के लिए भर्तियां होनी है। इनमें से 171 पद सामान्य वर्ग के उम्मीद्वारों के लिए आरक्षित है।

171 पदों में से 106 पद सामान्य वर्ग, 32 पद सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, 10 पद स्वतंत्रता सेनानियों के वार्ड और 23 पद सामान्य वर्ग के खिलाडिय़ों के लिए आरक्षित है। 57 अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है। इन पदों में से 45 पद अनुसूचित जाति वर्ग, 09 पद अनुसूचित जाति के बीपीएल श्रेणी के उम्मीद्वार और 3 पद अनुसूचित जाति के स्वतंत्रता सेनानियों के लिए आरक्षित है।

अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए 17 पद आरक्षित है। इनमें से 11 पद अनुसूचित जनजाति के उम्मीद्वारों, 6 पद अनुसूचित जाति के बीपीएल परिवारों के लिए आरक्षित है। इसके अलावा 87 पद अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित है। इनमें से 67 पद अन्य पिछड़ा वर्ग, 16 पद अन्य पिछड़ा वर्ग के बीपीएल परिवारों औिर 04 पद स्वतंत्रता सेनानियों के लिए आरक्षित है।
एचआरटीसी प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार ड्राईवर भर्ती के लिए आयु सीमा 18 से 45 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है। आवेदक की लंबाई कम से कम 160 सेंटीमीटर होनी चाहिए। आवेदक के पास भारी वाहन वैध लाइसेंस तीन वर्ष के अनुभव के साथ होना अनिवार्य है। आवेदक का शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ होना अनिवार्य है। आवेदक किसी भी न्यायालय से आपराधिक या नैतिक आधार पर दोषी करार न दिया गया हो। ड्राईवर के पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदन पत्र एचआरटीसी की ऑफिशिलय वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट एचआरटीसी डॉट कॉम से डॉऊनलोड किए जा सकते है।

आवेदक को 300 रुपए की राशि का डिमांड ड्राफ्ट आईपीओ प्रक्रिया शुल्क के रूप में जमा करवाना होगा जो कि संबंधित मंडलीय, उपमंडलीय और क्षेत्रीय प्रबंधक के नाम पर देय है। आवेदन पत्र मंडलीय कार्यालय शिमला, क्षेत्रीय रिकांगपिओ, रामपुर, रोहड़ू, लोकल ढली शिमला, ग्रामीण ढली शिमला, तारादेवी शिमला, सोलन, नाहन, परवाणू, नेरवा, करसोग, मंडी, केलंाग, कुल्लू, मंडलीय कार्यालय मंडी, क्षेत्रीय सुंदरनगर, सरकाघाट, मंडलीय कार्यालय धर्मशाला, क्षेत्रीय कार्यालय नगरोटा बगवां, चंबा, पठानकोट, मंडलीय कार्यालय धर्मशाला, क्षेत्रीय कार्यालय पालमपुर, बैजानाथ, मंडलीय कार्यालय हमीरपुर, क्षेत्रीय कार्यालय हमीरपुर, देहरा, ऊना, बिलासपुर और नालागढ़ में जमा करवा सकते हैं। बिना प्रक्रिया शुल्क के आवेदन पत्र मान्य नहीं होंगे।

बागवानी विभाग में भी 27 पदों के लिए भर्तियां होनी है। इनमें एक पद अस्स्टिेंट फाइनांस मैनेजर, 6 पद अस्टिैंट इंजीनियर, 17 पद जूनियर इंजीनियर, 2 पद मैनेजमेंट अस्टिैंट प्रोक्योरमेंट का पद खाली है। इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार 23 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन और ज्यादा जानकारी बागवानी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू एचडी गर्वमेंट डॉट इन और ई उद्यान एचपी गर्वमेंट डॉट इन पर लॉग इन कर सकते हैं।

Total
0
Shares
Related Posts
Total
0
Share