एचपीकेवीएन व टेक्नोपैक की ओर से कोटशेरा कॉलेज में प्लेसमेंट ड्राइव

शिमला: हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम (एचपीकेवीएन)की ओर से चलाए जा रहे ग्रेजुएट-एड-ऑन कार्यक्रम के तहत राजकीय महाविद्यालय कोटशेरा मैं प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। महाविद्यालय में ग्रेजुएट एड ऑन कार्यक्रम चला रही कंपनी टेक्नोपैक के एक प्रवक्ता ने बताया कि टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में काम करने वाली प्लूटो टूर्स वर्ल्ड हॉलिडे लिमिटेड कंपनी ने कोटशेरा कॉलेज में छात्रों के साक्षात्कार लिए। प्लेसमेंट ड्राइव के पहले पड़ाव को 14 छात्रों ने तय कर लिया है।

अब दूसरे पड़ाव में प्लूटो टूर्स वर्ल्ड हॉलिडे के जीएम अनिल रस्तोगी एवं असिस्टेंट एचआर श्रेया तोमर द्वारा इन छात्रों के ज्ञान एवं कौशल को जांचा जाएगा। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम की ओर से चलाए जा रहे विविध कौशल कार्यक्रमों से छात्रों में इंडस्ट्री की मांग के अनुरूप कौशल को निखारा जा रहा है। प्रदेश सरकार के इस कार्यक्रम से हजारों छात्र लाभान्वित हुए हैं और निजी क्षेत्र की कंपनियों के साथ-साथ स्वरोजगार को अपना रहे हैं।

Total
0
Shares
Related Posts
Total
0
Share