मई में जारी हो सकते है टीजीटी नियमितिकरण के आदेश

प्रारंभिक शिक्षा विभाग के तहत 2 साल का कार्यकाल पूरा कर चुके टीजीटी अध्यापकों की नियमितिकरण के आदेश मई माह के पहले हफ्ते में जारी हो सकते है। प्रारंभिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि टीजीटी अध्यापकों को नियमित करने के लिए विभाग की ओर से उचित कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। प्रदेश के सभी जिलों के टीजीटी अध्यापकों की दस्तावेज प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय शिमला पहुंच गए हैं।


ऐसे में अब इन दस्तावेंजों की वैरीफिकेशन की जानी है। दस्तावेंजो की वेरिफिकेशन के लिए प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय की ओर से कमेटी का गठन किया गया है। यह कमेटी उन सभी टीजीटी अध्यापकों के दस्तावेजो की वेरिफिकेशन कर रही हैं, जो 31 मार्च 2022 तक 2 साल का अनुबंध काल पूरा कर चुके हैं। बताया जा रहा है कि मई माह के पहले सप्ताह टीजीटी अध्यापकों के नियमितकरण के आदेश जारी किए जा सकते हैं। हिमाचल प्रदेश सर्व अनुबंध कर्मचारी महासंघ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर एवं माननीय शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर से अनुरोध करते है कि 31 मार्च 2022 को 2 साल का अनुबंध कार्यकाल पूरा कर चुके अनुबंध अध्यापकों को शीघ्र से शीघ्र नियमितीकरण का तोहफा प्रदान किया जाए, ताकि समय पर अनुबंध पर कार्यरत अध्यापकों को समस्त वित्तीय लाभ प्राप्त हो सके।

संघ के अध्यक्ष अविनाश सैनी, महासचिव बलबीर सिंह बल्ली व उपाध्यक्ष राजेश अग्निहोत्री का कहना है कि शिक्षा विभाग की लेट लतीफी के कारण अनुबंध अध्यापकों के नियमतीकरण में काफी विलंब हो जाता है जिसके कारण उन्हें वित्तीय तथा वरिष्ठता संबंधित नुकसान उठाना पड़ता है इसलिए सरकार से अनुरोध है कि शिक्षा विभाग में कार्यरत अनुबंध कर्मचारियों को शीघ्र से शीघ्र नियमित किया जाए। इससे पहले जनवरी माह में प्रारंभिक शिक्षकों की ओर से 30 सितंबर 2021 तक 2 साल का अनुबंधकाल पूरा कर चुके टीजीटी अध्यापकों को नियमित किया गया था।

Total
0
Shares
Related Posts
Total
0
Share