एमसी शिमला कमिश्नर आशीष कोहली को धमकी, सदर थाने में एफआईआर दर्ज

दुकानदार से दुकान का किराया मांगने पर नगर निगम कमिश्नर को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। मामला नगर निगम शिमला का है। जहां नगर निगम शिमला के कमिश्नर को एक शख्स ने जान से मारने की धमकी दी है।

नगर निगम शिमला के कमिश्नर ने व्यक्ति से दुकान का किराया मांगा था। जिसके बाद नगर निगम कमिश्नर ने आरोपी के खिलाफ पुलिस के पास शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की। वहीं पुलिस ने शिकायत के आधार पर सदर पुलिस थाना में आरोपी दुकानदार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार नगर निगम के कमिश्नर आशीष कोहली ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि नगर निगम शिमला की ओर से पंथाघाटी के जीवणू कॉलोनी में सोहन लाल नाम के व्यक्ति को दुकान लीज पर दी गई है। जिससे दुकान का किराया वसूला जाता है। उन्होंने शिकायत में बताया कि इस बार दुकानदार ने किराए के नाम पर 15081 रुपए का चेक दिया।

नगर निमग कार्यालय की ओर से जब चेक को बैंक में लगाया गया तो खाते में पैसे न होने के कारण चेक बाउंस हो गया। शिकायतकर्ता कमिश्नर आशीष कोहली का आरोप है कि चेक बाउंस होने के बाद उन्होंने सोहन लाल को फोन किया और किराए की राशि का भुगतान करने के लिए कहा। इस दौरान आरोपी ने फोन पर उनके साथ गाली-गलौज करना शुरू कर दिया।

जब उन्होंने इसका विरोध किया तो आरोपी ने नगर निगम कमिश्नर को ऑफिस के बाहर आकर जान से मारने की धमकी दी। उधर, एसपी शिमला मोनिका भुटूंगरू का कहना है कि पुलिस ने नगर निगम कमिश्नर की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ 504, 506 आईपीसी के तहत केस दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Total
0
Shares
Related Posts
Total
0
Share