हिमाचल के पूर्व DGP हुए साइबर ठगी के शिकार, खाते से उड़ाए 1लाख

हिमाचल प्रदेश के पूर्व DGP के खाते से एक लाख से अधिक राशि उड़ाने का सामाने आया है। साइबर ठगों ने पूर्व डीजीपी आईडी भंडारी को ऑनलाइन ठगी का शिकार बनाया है। साइबर ठगों ने पूर्व डीजीपी को 1 लाख 9900 रुपये का चूना लगाया है।

पूर्व DGP ने बताया कि ऑनलाइन शॉपिंग के लिए साइबर ठगों ने उन्हें झांसे में फंसा कर एप डाउनलोड करावा। जिसके बाद उनके बैंक खाते से पहले 49,900 और फिर 30,000-30,000 रुपए की पेमेंट की गई।

इसके बाद उनेहोंने मामले की शिकायत साइबर सेल को कीSP शिमला संजीव गांधी का कहना है कि साइबर सेल की रिपोर्ट पर पुलिस थाना छोटा शिमला में 420 आईपीसी के तहत केस दर्ज किया गया है। एसपी ने कहा कि पुलिस ने केस दर्ज कर साइबर ठगी के मामले की जांच शुरू कर दी है। 

Total
0
Shares
Related Posts
Total
0
Share