शिमला में चिट्टे का नेटवर्क ध्वस्त, पुलिस ने मुख्य सरगना पकड़ा

दिल्ली से सप्लाई करता था चिट्टा

शिमला पुलिस (Shimla Police) के हाथ बड़ी कामयाबाी लगी है। शिमला (Shimla) जिला में चिट्टे (heroine) का पहला नेटवर्क पुलिस ने ध्वस्त कर दिया है।

शिमला जिला के ढली (Dhalli), संजौली (Sanjauli), ठियोग (Theog), कोटखाई, रोहड़ू (Rohru) और रामपुर (Rampur) जैसे क्षेत्रों में चिट्टे की सप्लाई करने वाला पहला नेटवर्क पुलिस ने ध्वस्त कर दिया है।

इन क्षेत्रों में चिटटे की सप्लाई करने वाले मुख्य आरोपी को शिमला पुलिस ने हरियाणा (Hariyana) के सिरसा से गिफ्तार किया है। साथ ही आरोपी की मर्सडीज (Mercedes) कार को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।

अब पुलिस इसके बैंक खातों को खंगाल रही है। साथ ही आरोपी से पूछताछ भी की जा रही है।
शिमला पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी का नाम विजय सोनी बताया जा रहा है।

यह बहुत ही खुफिया तरीके से शिमला जिला में नशे का नेटवर्क चला रहा था। चिट्टा खरीदने और बेचने वालों को यह तक पता नहीं था कि आखिर उन्हें चिट्टा कौन सप्लाई कर रहा है।

पुलिस ने जब इस मामलें में छानबीन की तो पुलिस को पता चला कि दिल्ली से चिट्टे की सप्लाई आ रही है। इसके बाद शिमला पुलिस ने मुख्य सरगने को पकडऩे के लिए जाल बिछाना शुरू कर दिया।

हालांकि पुलिस को 2 बार नाकामयाबाी भी हासिल हुई, लेकिन तीसरी बार पुलिस ने इस सरगने का पकडऩे में सफलता प्राप्त की है। तीसरी बार पुलिस ने आरोपी के गाड़ी के नंबर और बैंक खातों की सारी डिटेल निकाली और गाड़ी के नंबर से ही आरोपी को ट्रैक किया।

हरियाणा के सिरसा से इस आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। शिमला पुलिस के मुताबिक यह आरोपी शिमला जिला के विभिन्न क्षेत्रों में 30 से 35 लोगों को चिट्टा बेचता था।

पुलिस ने जिला में नशा माफिया पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इससे पहले भी शिमला पुलिस ने जिला में चिट्टा बेचने वाले कई बड़े तस्करों को रंगे हाथों पकड़ा है।

मर्सडीज कार में ही लाया शिमला

पुलिस ने आरोपी को उसकी मर्सडीज CH-04-J-3612 कार में ही शिमला लाया है। अब आरोपी से पूछताछ की जा रही हैं। साथ ही इसके बैंक खातों डिटल भी खंगाली जा रही है।

पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कारवाई करना शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने शिमला जिला में चिट्टे की सप्लाई के लिए एक नेटवर्क तैयार कर लिया था और जिला के कई युवाओं को चिट्टे की सप्लाई की जा रही थी।


3 महीनों में 249 गिरफ्तार


शिमला पुलिस ने पिछले 3 महीने में 249 लोगों को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। इनमें 243 पुरूष और 6 महिलाएं शामिल है।

249 आरोपियों से 70 लोगों को शिमला के प्रदेश के बाहर से शिमला पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनमें से 69 पुरूष और 1 महिला शामिल है।


क्या कहते हैं एसपी शिमला


एसपी शिमला संजीव गांधी का कहना है कि पुलिस शिमला में चिट्टे का नेटवर्क को तोडऩे के लिए प्रतिबद्ध है। यह पहला उद्दाहरण है, आगे भी ऐसे कई सरगनाओं को गिरफ्तार कर सप्लाई चैन को पूरी तरह से ध्वस्त किया जाएगा। ताकि शिमला जिला को चिट्टा मुक्त किया जाए। इसके लिए पुलिस का अभियान जारी है।

Total
0
Shares
Related Posts
Total
0
Share