मशहूर हस्तियों की फोटो लगाकर लूटने की फिराक में शातिर

साइबर अपराधी लोगों को ठगने के लिए नए नए हथकंडे अपना रहे है। अब साइबर अपराधियों ने लोगों को ठगने के लिए एक नया तरीका खोज निकाला है। यह अपराधी मशहूर हस्तियों की फोटो व्हाटसऐप पर लगाकर लोगों से पैसे ठगने का प्रयास कर रहे हैं। वरिष्ठ अधिकारियों, पदाधिकारियों, शिक्षकों, बिजनेस मैन व अन्य लोगों की फोटो व्हाटसऐप पर लगाई जा रही है। ऑनलाइन धोखेबाजी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। इंटरनेट स्कैमर्स आए दिन फ्रॉड के नए-नए तरीके अपनाते हैं। ये स्कैमर्स इतने शातिर होते हैं कि जरा सी चूक आपको बड़ा नुकसान पहुंचा सकती है।


मोबाइल-इंटरनेट की दुनिया में व्हाट्सऐप का इस्तेमाल आम हो गया है लेकिन अब स्मैकर्स को ही अपना जरिया बना रहे हैं। पिछले कुछ दिन पहले साइबर अपराधी महत्वपूर्ण हस्तियों समेत कुछ अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की फोटो को फर्जी नंबर से रजिस्टर व्हाट्सऐप पर बतौर प्रोफाईल फोटो लगाकर परिचित व्यक्तियो, रिशतेदारो एवम सहकर्मियो को भेजते है तथा किसी तरह की विशेष एमरजेंसी बताकर पैसो एवं एमाजोन गिफ्ट कार्ड की डिमांड करते है जो आम जनता से अनुरोध है कि किसी भी अपरचित व्यक्ति का फोटो वॉट्सऐप पर बतौर प्रोफाईल होने पर यह न समझा जाए कि यह वॉट्सऐप प्रोफाईल या अन्य सोशियल मिडिया अकाउंट उसी असल व्यक्ति का है।

कई बार साईबर अपराधी द्वारा व्हाट्सऐप अकाउंट यह भी लिखा जाता है कि यह व्हाट्सऐप अकाउंट मेरा है और यह मेरा प्राईबेट नम्बर है। यह मेसेज आने की शिकायत मिलने के बाद हिमाचल प्रदेश पुलिस के साइबर सेल ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। व्हाट्सएप पर आए किसी भी गिफ्ट जीतने अथवा जाब आदि प्रदान करने से संबंधित मैसेज में दिए लिंक को क्लिक न करें। व्हाट्सएप की डिस्पले पिक्चर यानी डीपी पर प्रोफाइल लॉक लगाएं। इससे आपकी डीपी केवल वही देख पाएंगे, जिनके फोन नंबर आपकी कांटेक्ट लिस्ट में दर्ज होंगे। इसके लिए आपको यह करना होगा।

किसी अनजान व्यक्ति की ओर से भेजे गए मैसेज को ओपन न करें। न ही इस पर रिस्पांड करें। किसी भी ऐसे ग्रुप के मेंबर न बनें जिसे आप न जानते हों। यदि कोई ऐड भी करे तो तुरंत एक्जिट कर लें। फिर इसे ब्लॉक मार दें। यदि कोई आपसे पैसा मांगे या कोई अवांछित बात करे तो स्क्रीनशॉट लेकर पुलिस को सूचना दें। आप संदिग्ध नंबर को ब्लाक कर उसकी रिपोर्ट भी कर सकते हैं।

Total
0
Shares
Related Posts
Total
0
Share