8 सितंबर को होगा अटल आदर्श विद्यालय का शुभारंभ

शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश सरकार द्रुत गति से कार्य कर रही है। इसी कड़ी में सरकार ने हर विधानसभा क्षेत्र में अटल आदर्श विद्यालय स्थापित करने की योजना बनाई थी जिसके तहत प्रदेश के पहले अटल आदर्श विद्यालय का शुभारंभ 8 सितंबर को होगा। यह आदर्श विद्यालय मंडी जिला के धर्मपुर विधानसभा हल्के के मढ़ी में बना है।

हिमाचल सरकार ने के निर्माण के लिए 55 करोड़ रूपए का बजट स्वीकृत किया था जिनमें से स्कूल के भवन निर्माण के कार्य पर 30 करोड़ रूपए खर्च हो चुके हैं। बाकि पैसे से छात्रावास और शिक्षकों के रहने के लिए भवनों के निर्माण का काम चल रहा है जिसके जल्द पूरा होने के आसार हैं।

इस रिहायशी विद्यालय (बोर्डिंग स्कूल) के निर्माण के लिए हिमाचल सरकार ने 55 करोड़ रूपए का बजट स्वीकृत किया था जिनमें से भवन निर्माण पर 30 करोड़ रूपए खर्च हो चुके हैं। बाकि पैसे से छात्रावास और क्वाटर बनाए जा रहे हैं। 8 सितंबर को इसके शुभारंभ में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के आने की संभावना जताई जा रही है। इस विद्यालय में छात्रों को पढ़ाई के साथ रहने एवं खेलों के लिए कोचिंग की व्यवस्था भी होगी।

Total
0
Shares
Related Posts
Total
0
Share