कमीशन पास करने के बाद भी नहीं मिल रही नियुक्ती

कमीशन पास करने के बाद भी भाषा अध्यापकों को नियुक्ती नहीं हो रही है। प्रदेश के पांच जिलों के भाषा अध्यापक नियुक्ती के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। लेकिन कमीशन पास करने के पांच माह बीत जाने के बाद भी अभी तक कई भाषा अध्यापकों को नियुक्ती नही मिली है। बुधवार भाषा अध्यापकों का एक प्रतिनिधि मंडल मांगों को लेकर शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव से मिला। इस अवसर पर कमीशन पास करने वाले शेष बचे भाषा अध्यापकों ने शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव रजनीश को नियुक्ति हेतु प्रार्थना पत्र सौंपा है। भाषा अध्यापकों में अुंजू, मधुवाला, प्रोमिला, कौशल्या, बविता आदि का कहना है कि प्रदेश में 229 में से 43 लोगों की अभी तक नियुक्ती नहीं हो पाई है। उन्होंने बताया कि पोस्ट कोड 814 के तहत जिन भाषा अध्यापकों का चयन 12 नवंबर 2021 को हिमाचल प्रदेश स्टाफ सिलेक्शन हमीरपुर के द्वारा अंतिम परिणाम घोषित करने के उपरांत किया गया था और विभिन्न जिलों के लिए अनुशंसित किया गया था, लेकिन अभी तक उनकी नियुक्ति नहीं हो पाई है। भाषा अध्यापकों ने बताया कि इनमें जिला शिमला, जिला सिरमौर , जिला कांगडा, जिला कुल्लू और जिला बिलासपुर के अभियर्थी शामिल हैं जो पिछले करीब पांच महीने से नियुक्तियों की राह देख रहे है। भाषा अध्यापकों का कहना है कि 31 मार्च 2022 बीत जाने के बात भी सभी भाषा अध्यपकों को नियुक्तियां नहीं मिल पाई है। कमीशन पास करने वाले शेष बचे भाषा अध्यापकों ने प्रदेश सरकार से भाषा अध्यापको को शीघ्र नियुक्तियां प्रदान करने मांग की है। उधर, शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव रजनीश का कहना है कि जैसे-जैसे भाषा अध्यपकों के पद खाली होंगे, उसके अनुसार भाषा अध्यापकों को नियुक्ती दी जाएगी। उन्होंने कहा कि भाषा अध्यापकों की नियुक्ती के लिए निदेशक ऐलीमेंटरी को भी आदेश जारी किए गए हैं

Total
0
Shares
Related Posts
Total
0
Share