अब शिमला की ठंडी वादियों में लें पैराग्लाइडिंग का मज़ा

जुन्गा बन रहा नया एडवेंचर हब, कैंपिंग और ट्रैकिंग का भी साथ में ले लुत्फ

पहाड़ों की राजधानी शिमला अपनी सुंदर वादियों के लिए पर्यटकों की पहली पसंद बनी है। पर्यटन के बढ़ते कारोबार के बीच अब सैलानियों के लिए एक खुशखबरी आई है। अब शिमला जिला में भी पैराग्लाइडिंग की जा सकेगी। शिमला शहर से 24 किलोमीटर दूर चायल रोड़ पर बसे जुन्गा में पैराग्लाइडिंग गतिविधियां शुरू हो गई हैं। ऐसे में चायल की फिजाओं का मज़ा लेने के बाद शिमला आते हुए पर्यटक जुन्गा में पैराग्लाइडिंग का लुत्फ उठा सकेंगे।

जुन्गा में बनी इस पैराग्लाइडिंग साइट में सप्ताह के सातों दिन आप पैराग्लाइडिंग का मज़ा ले सकते हैं। पैराग्लाइडिंग साइट को मैनेज कर रही कंपनी की सीईओ अरूणा रावत का कहना है कि वीकेंड में जुन्गा में 20 से 25 के करीब ग्लाइड हो रही है, जबकि वर्किंग दिनों में 10 से 15 के करीब ग्लाइड हो रही हैं। अरूण रावत बताते हैं कि जुन्गा में अभी बाहरी राज्यों से आने वाले लोग पैराग्लडिंग में ज्यादा रूचि दिखा रहे हैं। एडवेंचर गतिविधियों में भाग लेने वाले 90 फीसदी लोग बाहरी हैं, जबिक 10 फीसदी लोग स्थानीय है।

गौरतलब है कि हिमाचल में कांगड़ा को बीड़ बीलिंग अभी तक पैराग्लाइडिंग के लिए मशहूर था, लेकिन अब धीरे धीरे शिमला के जुन्गा में भी पैराग्लाडिंग का रोमांच बढ़ रहा है। जुन्गा की हरी भरी वादियों में लोग पैराग्लाडिंग का लुत्फ उठा रहे है। अरूण रावत बताते है कि अगर आप भी पैराग्लाडिंग का शौक रखते हैंया पेराग्लाडिंग करना चाहते हैं तो फिर ग्लाइड इन डॉट कॉम पर संपर्क कर सकते हैं।

करीब 5 हेक्टयेर में यह साइट फैली हुई है और यहां पर औसतन 10 मिनट तक पैग्लाइडिंग की जा सकती है। उन्होंने कहा कि पैराग्लाडिंग करवाने के लिए कंपनी ने पांच ट्रेंड पायलट भी रखे हैं। उन्होंने कहा कि जुन्गा में पैराग्लाइडिंग शुरू होने से पर्यटन गतिविधियां भी बढ़ रही है। पैराग्लाडिंग शुरु करने से जहां जुन्गा के विश्व मानचित्र पर एक अलग पहचान मिलने लगी है।
जुन्गा में न सिर्फ पैराग्लाडिंग हो रही है, बल्कि एडवेंचर का शौक रखने वालों के लिए कई तरह की एडवेंचर गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इनमें ट्रैकिंग, कैंपिंग और ट्रीवेंचर जैसी कई गतिविधियां शामिल है। इन सब गतिविधियों से जुड़ी जानकारी ग्लाइड इन डॉट कॉम वेबसाइट पर उपलब्ध है।

पैराग्लाडिंग व अन्य एडवेंचर गतिविधियों का लुत्फ उठाने के लिए जुन्गा आने वाले पर्यटकों न सिर्फ एडवेंचर का लुत्फ उठा रहे हैं, बल्कि जुन्गा रियासत का इतिहास भी जान रहे हैं। जुन्गा एक एतिहासिक रियासत रही है जहां पर प्राचीन मंदिर और अन्य प्राकृतिक दृश्य हैं जो कि सभी को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। जुन्गा के अलावा चायल पैलेस व इसके इतिहास जानने के लिए भी लोग जिज्ञासा दिखा रहे है।

जुन्गा में एडवेंचर गतिविधियां शुरू होने से स्थानीय लोगों को रोजगार मिल रहा है। यहां पर होम स्टे खुलने शुरू हो गए है। बाहरी राज्यों से आने वाले लोग होम स्टे में ठहर रहे हैं। होम स्टे खुलने के कारण जुन्गा व आसपास के युवा आत्मनिर्भर हो रहे हैं।

Total
0
Shares
Related Posts
Total
0
Share