डिप्टी डायरेक्टर के घर का ताला तोडक़र लाखों ले उड़े शातिर

न्यू शिमला के सैक्टर चार में शातिर एक सरकारी मकान के ताले तोडक़र घर की अलमारी से लाखों रुपये के आभूषण चोरी करके ले गए हैं। शातिरों ने बागवानी विभाग में उपनिदेश के पद पर तैनात अधिकारी के घर को निशाना बनाया है। चोरी की वारदात से क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। बागवानी विभाग में उपनिदेश के पद पर तैनात अधिकारी ने घर से आभूषण चोरी होने की शिकायत पुलिस के पास दर्ज करवाई है। वहीं पुलिस ने पीडि़त की शिकायत के अधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस आरोपियों की धरपकड़ के लिए क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है। जानकारी के अनुसार बागवानी विभाग में उपनिदेश के पद पर तैनात विकास गुप्ता निवासी बरोटीवाला नालागढ़ जिला सोलन हाल निवासी ब्लॉक-44, सेट नंबर 827 सेक्टर चार न्यू शिमला ने पुलिस थाना न्यू शिमला में शिकायत दर्ज कर्रवाई है कि शनिवार को अपने बेटे व पत्नी के साथ अन्नाडेल गए थे। इसके बाद जब वह अन्नाडेल से वापस घर आए तो घर का दरवाजा खुला हुआ था और दरवाजे के साथ ताला लटका हुआ था।

शिकायतकत्र्ता ने बताया कि जब उन्होंने घर के अंदर प्रवेश किया तो उन्होंने देखा कि सभी अलमीरा खुली हुई थीं और कमरे में सारा सामान इधर-उधर था। पीडि़त ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि शातिर उसके घर से चूडियां चार, दो मंगल सूत्र, किटी सैट, चेन, अंगूठी, पैंडल, टॉप्स और चांदी की दो अंगूठियां चोरी करके ले गए हैं। आभूषणों की कीमत करीब छह से सात लाख बताई जा रही है। उधर, एसपी शिमला मोनिका भुटूंगरू का कहना है कि पुलिस ने पीडि़त अधिकारी की शिकायत के आधार पर 454, 380 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर मामले की आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि पुलिस आरोपियों की धरपकड़ के लिए क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है।

Total
0
Shares
Related Posts
Total
0
Share