अस्पतालों में घटने लगे कोविड के मरीज, अब सिर्फ 100 कोविड मरीज अस्पताल में

प्रदेश कोरोना वायरस का संक्रमण अब थमने लगा है। प्रदेश में जहां कोरोना वायरस के नए मामलें अब घटने लगे हैं, तो वहीं अस्पतालों से भी कोरोना मरीज ठीक होकर घर जा रहे हैं। राष्ट्रीय स्वास्थय मिशन हिमाचल प्रदेश से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश अब सिर्फ 100 ही कोविड मरीज अस्पतालों में बचे है। इनमें 47 मरीज ऐसे हैें, जो ऑक्सीजन बेड पर है। वहीं 43 मरीज आईसीयू में है। इसके अलावा 11 मरीज स्टैंडर्ड बेड पर है।


कोरोना वायरस का संक्रमण अभी भी जारी है। हालांकि कोरोना संक्रमण पहले से बहुत कम हो गया है। वीरवार को प्रदेश में कोरोना वायरस के 260 नए मामलें आए है। वहीं 3 लोगों की मौत हुई है। इनमें एक मौत मंडी जिला में और एक मौत कांगड़ा जिला में हुई है। यह तीनों मौते शिमला जिला में हुई है। कोविड के नए मामलों में कोरोना वायरस के नए मामलों में 20 मामलें बिलासपुर जिला में आए है। चंबा जिला में 26 मामलें, हमीरपुर जिला में 29, कांगड़ा जिला में 77, किन्नौर जिला में 07, कुल्लू जिला में 08, लाहौल स्पीति जिला में 01, मंडी में 27, शिमला जिला में 32, सिरमौर में 11, सोलन में 15 और ऊना जिला में कोरोना वायरस के कारण 07 लोगों की मौत हुई है।

प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण अभी थमा नहीं है। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। स्वास्थय विभाग की ओर से जारी कोविड बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में 2246 कोविड के एक्टिव केस है। इनमें बिलासपुर जिला में 170, चंबा जिला में 196, हमीरपुर जिला में 227, कांगड़ा जिला में 603, किन्नौर जिला में 37, कुल्लू में 74, लाहौल स्पीति में 10, मंडी जिला में 210 शिमला जिला में 221, सिरमौर में 93, सोलन में 188, और ऊना जिला में 217 एक्टिव केस है।

स्वास्थय विभाग के अधिकारियों का कहना है कि हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों में पिछले कुछ दिनों से गिरावट आई हैं, लेकिन कोरोना संक्रमण का दौर अभी थमा नहीं है। ऐसे में लापरवाही न बरते। कोविड नियमों का पालन करें। जिन लोगों ने अभी तक वैक्सीन की डोज नहीं लगाई है। वह जल्द से जल्द वैक्सीन की सभी डोज लगा सकें। ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोका जा सके।

Total
0
Shares
Related Posts
Total
0
Share