एचआरटीसी में ड्राईवरों के 332 पदों के लिए भर्ती शुरू, शैडयूल जारी



एचआरटीसी में 332 चालक पदों पर भर्ती प्रकिया शुरू होग गई है। निगम प्रबंधन ने प्रारंभिक ड्राईविंग टैस्ट का शैडयूल जारी कर दिया है। यह भर्ती शिमला मंडल सहित सभी चारों मंडल में शुरू होगी। डीएम शिमला ने शिमला मंडल के तहत आने वाले उम्मीदवारों के रोल नंबर भी जारी किए हैं। डीएम शिमला पवन शर्मा ने बताया कि अनुबंध के पदों की भर्ती के लिए शिमला मंडल के अधीन आवेदित उम्मीदवारों का प्रारंभिक ड्राइविंग टेस्ट मंडलीय कर्मशाला तारादेवी में 17 फरवरी से 22 मार्च तक लिए जाएंगे।


उन्होंने बताया कि जिन उम्मीदवारों ने शिमला मंडल के अधीन क्षेत्रीय कार्यालयों में अपने आवेदन जमा करवाए हैं व पात्रता रखते हों उन उम्मीदवारों को डाक के माध्यम से कॉल लेटर भेज दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि 17 फ रवरी को रोल न बर 40001 से 40100 तक, 18 फरवरी को रोल नबर 40101 से 40200 तक, 19 फरवरी को रोल नबर 40201 से 40300 तक, 21 फरवरी को रोल नबर 40301 से 40400 तक, 22 फरवरी को रोल नबर 40401 से 40500 तक, 23 फरवरी को रोल नबर 40501 से 40600 तक, 24 फरवरी को रोल नबर 40601 से 40700 तक, 25 फरवरी को रोल नबर 40701 से 40800 तक, 26 फरवरी को रोल नंबर 40801 से 40900 तक, 28 फरवरी को रोल नंबर 40901 से 41000 तक, 02 मार्च को रोल नंबर 41001 से 41100 तक, 3 मार्च को रोल नंबर 41101 से 41200 तक, 4 मार्च को रोल नंबर 41201 से 41300 तक, 5 मार्च को रोल नंबर 41301 से 41400 तक, 7 मार्च को रोल नंबर 41401 से 41500 तक, 8 मार्च को रोल नंबर 41501 से 41600 तक, 9 मार्च को रोल नंबर 41601 से 41700 तक, 10 मार्च को रोल नंबर 41701 से 41800 तक, 11 मार्च को रोल नंबर 41801 से 41900 तक, 14 मार्च को रोल नंबर 41901 से 42000 तक, 15 मार्च को रोल नंबर 42001 से 42100 तक, 16 मार्च को रोल नंबर 42101 से 42200 तक, 17 मार्च को रोल नंबर 42201 से 42300 तक, 19 मार्च को रोल नंबर 42301 से 42400 तक, 21 मार्च को रोल नंबर 42401 से 42500 तक और 22 मार्च को रोल न बर 42501 से 42545 तक का प्रारंभिक ड्राइविंग टेस्ट लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक ड्राइविंग टेस्ट केवल संबंधित उम्मीदवार की तय निर्धारित तारीख पर ही लिए जाएंगे। उसके उपरांत किसी भी उमीदवार का कोई भी ड्राइविंग टेस्ट नहीं लिया।

किस वर्ग के लिए कितने वर्ग आरक्षित

एचआरटीसी में ड्राइवर के लिए कुल 332 पदों के लिए भर्तियां होनी है। इनमें से 171 पद सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है। 171 पदों में से 106 पद सामान्य वर्ग, 32 पद सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, 10 पद स्वतंत्रता सेनानियों के वार्ड और 23 पद सामान्य वर्ग के खिलाडिय़ों के लिए आरक्षित है। 57 अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है। इन पदों में से 45 पद अनुसूचित जाति वर्ग, 09 पद अनुसूचित जाति के बीपीएल श्रेणी के उम्मीद्वार और तीन पद अनुसूचित जाति के स्वतंत्रता सेनानियों के लिए आरक्षित है। अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए 17 पद आरक्षित है।

Total
0
Shares
Related Posts
Total
0
Share