ओमीक्रॉन के 8 मामलों सहित 2368 नए मामलें, फिर 7 लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन का संक्रमण हिमाचल प्रदेश में तेजी से बढ़ रहा है। वीरवार को प्रदेश ओमीक्रॉन वेरिएंट के 8 नए मामलें आए है। इन आठ नए मामलों के साथ प्रदेश में अब ओमीक्रॉन वेरिंट के कुल 15 केस हो गए है। इन 8 नए मामलों को मिलाकर प्रदेश में वीरवार को 2368 कोविड के नए मामलें आए है। वहीं 7 लोगों की मौत भी हुई है।


स्वास्थय विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार एनसीडीसी लैब दिल्ली से वीरवार को 43 मामलों की जीनोम सिक्वेंसिंग की रिपोर्ट आई है। इनमें से 8 मामलें ओमीक्रॉन वेरिंट के पॉजीटिव पाए गए है। ओमीक्रॉन के 8 नए मामलों में मामलों में जिला कुल्लू के 5 मामले और जिला शिमला, सोलन और चंबा में एक एक मामला पेश आया है। सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि अब तक राज्य में ओमीक्रॉन के कुल 15 मामले पाए गए हैं। इससे पहले आएस 6 मामलों में ओमाइक्रोन जिला मंडी से 3, जिला ऊना से 2 और जिला कुल्लू से 1 मामला आया था। वहीं बुधवार को सिरमौर जिला में भी एक मामला ओमीक्रॉन वायरस का सामने आया था।


हिमाचल प्रदेश में कोरेाना वायरस का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। हर दिन कोरोना वायरस के नए मामलें में उछाल आ रहा है। हालांकि इससे पहले कोरोना वायरस के कारण कम मौते हो रही थी, लेकिन अब मौतों के आंकड़े में भी रोजना उछाल आ रहा है। वीरवार को प्रदेश में कोरोना वायरस के 3268 नए मामलें आए हैं, तो वहीं 7 सात लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हुई है। इनमें कांगड़ा में 3, शिमला में 2, मंडी और ऊना में एक एक व्यक्ति की मौत हुई है।

प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी के साथ बढ़ोत्तरी हो रही है। हर दिन कोरोना का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। आलम यह है कि प्रदेश के सिरमौर जिला में नए मामलों का आंकड़ा 402 तक पहुंच गया है। वहीं कांगड़ा जिला में 371 नए केस आए है। इसके अलावा शिमला जिला में 229 और मंडी जिला में 329 नए मामलें आए है। इसके अलावा बिलासपुर जिला में 110, चंबा जिला में 64, हमीरपुर में 227, किन्नौर में 20, कुल्लू में 137, लाहौल स्पीति में 10, सिरमौर में 338 और ऊना जिला में 131 नए मामलें आए है।

एक्टिव केस 13 हजार के पार
हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के एक्टिव केस का आंकड़ा 15,618 हजार को पार कर गया हे। प्रदेश में हर दिन एक्टिव केस के आंकड़ों में एक हजार मामलों की बढ़ोत्तरी हो रही है। स्वास्थय विभाग की ओर से जारी कोविड बुलेटिन के अनुसार बिलासपुर जिला में 868, चंबा में 479, हमीरपुर में 1055, कांगड़ा में 2396, किन्नौर में 262 कुल्लू में कुल्लू 649, लाहौल स्पीति में 40, मंडी में 1843, शिमला में 2275, सिरमौर में 1902, सोलन में 2417 और ऊना 1432 एक्टिव केस आए है।

Total
0
Shares
Related Posts
Total
0
Share