कोरोना की सैंपलिंग कम, केस ज्यादा, हिमाचल में एक्टिव केस भी 500 के पार


हिमाचल प्रदेश में अब कोविड का ग्राफ धीरे धीरे चढऩे लगा है। कोविड के मामलों में अब धीरे धीरे बढ़ोत्तरी होने लगी है। पिछले 2 दिनों में कोविड के 60 नए एक्टिव केस हो गए है। 31 दिसंबर की शाम को जहां प्रदेश में कोविड के एक्टिव के 466 थे, तो वहीं अब प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 526 हो गई है। यानि 2 दिनों में 60 नए एक्टिव केस हिमाचल में बढ़ें है।


इससे जाहिर है कि हिमाचल में अब कोविड संक्रमण में तेजी आने लगी है। पहले जहां कोविड के मामलों में लगातार गिरावट आ रही थी, तो वहंीं अब कोविड के नए मामलें और एक्टिव केस दोनो धीरे धीरे बढ़ोत्तरी होने लगी है। रविवार को प्रदेश में कम सैंपलिंग के बावजूद भी ज्यादा केस देखने को मिले है। स्वास्थय विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में 2392 लोगों के सैंपल लिए गए थे।

इनमें से भी प्रदेश में 68 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं, जबिक एक व्यक्ति की मौत हुई है। यह मौत कांगड़ा जिला में एक 75 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति की हुई है। इस मौत के साथ प्रदेश में कोविड से मरने वालों का आंकड़ा 3861 हो गया है। कोविड के नए मामलों में बिलासपुर जिला में 4, चंबा में 00, हमीरपुर में 00, कांगड़ा में 20, किन्नौर में 01, कुल्लू में 13, लाहौल स्पीति में 00, मंडी में 00, शिमला में 16, सिरमौर में 0, सोलन में 03 और ऊना में , 03 नए मामलें पाए गए हैं।

स्वास्थय विभाग के अधिकारियों ने लोगों को सलाह दी है, कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण में अब फिर से उछाल आने लगा है। ऐसे में लापरवाही बिलुकल न बरते और कोविड नियमों का पालन करे। जिन लोगों ने अभी तक कोविड वैक्सीन नहीं लगाई है व कोविड की दोनो वैक्सीन समय रहते लगवा ले। इसके अलावा 15 से 18 वर्ष के बच्चों को भी कोविड वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित करें।


बॉक्स:
यह है एक्टिव केस का आंकड़ा

प्र्रदेश में अब 546 एक्टिव मामलें हो गए है। बिलासपुर जिला में 35, चंबा जिला में 00, हमीरपुर जिला में 33, कांगड़ा जिला में 195, किन्नौर जिला में 03, कुल्लू जिला में 25, लाहौल स्पीति जिला में 04, मंडी जिला में 21 शिमला जिला में ्र88, सिरमौर में 18, सोलन में 65 और ऊना जिला में 35 एक्टिव केस बचे है। प्रदेश में कोरोना वायरस के कुल कन्फर्म केस 2,29,016 मामलें हो गए है। हालांकि इनमें से ज्यादात्तर लोगों ने कोरोना वायरस को मात भी दी है। प्रदेश में अब तक 2,24,604 लोग कोविड से रिकवर हो चुके है।

Total
0
Shares
Related Posts
Total
0
Share