कोरोना वायरस से 06 की मौत, 547 नए मामलें, हमीरपुर-मंडी में संक्रमण दर अभी भी 20 से ऊपर


हिमाचल प्रदेश मेें कोरोना वायरस का संक्रमण है। वीरवार को प्रदेश में कोरोना वायरस के कारण फिर 6 लोगों की मौत हुई है। कोरोना वायरस के मामलों में पिछले कई दिनों से जहां गिरावट देखी जा रही हैं, तो वहीं रोजाना कोरोना से मरने वालों की आंकड़ा प्रदेश में अभी 5 से ऊपर ही चल रहा है। गुरूवार को कोविड के 6 लोगों की मौत हुई है। इनमें 2 मौते शिमला जिला, एक मौत हमीरपुर, एक मौत सिरमौर और एक एक मौत कांगड़ा और मंडी जिला में हुई है।


547 पॉजीटिव लोगों में से सबसे ज्यादा मामलें कांगड़ा जिला में पेश आए है। कांगड़ा जिला में 153 नए मामलें आए हैं। इसके अलावा बिलासपुर जिला में 46, चंबा जिला में 48 हमीरपुर जिला में 45 , शिमला 61, किन्नौर जिला में 08, कुल्लू जिला में 19, लाहौल स्पीति जिला में 05, मंडी जिला में 66, सिरमौर जिला में 41, सोलन 36, ऊना में 19 नए केस दर्ज किए गए है। सैंपलिंग घटने से प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या भी कम हो गई है।

प्रदेश में बीते दिनों जहां एक्टिव केस का आंकड़ा 17 हजार को पर कर गया था, तो वहीं अब प्रदेश में 4,344 है। बिलासपुर जिला में 386, चंबा में 302, हमीरपुर जिला में 501 कांगड़ा जिला में 1023, किन्नौर जिला में 55, कुल्लु जिला में 117, लाहौल स्पीति जिला में 30, मंडी जिला में 539, शिमला जिला में 396, सिरमौर जिला में 261 सोलन में 397 और ऊना जिला में 337 एक्टिव केस है। वहीं प्रदेश में कुल कन्फर्म केस 2,79,198 है। वहीं अब तक प्रदेश में 2,70,784 लोग कोरोना को मात दे चुके है।

गुरूवार को प्रदेश कोरोना वायरस के 547 नए मामलें आए है। स्वास्थय विभाग की ओर से कुल 7375 लोगों की सैंपलिंग की गई थी। इनमें से 547 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है, जबिक बाकी लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। हिमाचल में बीते दिनों से कोविड संक्रमण दर में गिरावट देखी गई है। प्रदेश में कोविड की संक्रमण दर जहां 20 प्रतिशत से ऊपर चल रही थी, तो वहीं अब प्रदेश में संक्रमण दर 20 से नीचे आ गई है। पिछले हफ्ते प्रदेश में 14.1 कोविड की संक्रमण दर दर्ज की गई है। स्वास्थय विभाग की ओर से पिछले हफ्ते 45,577 लोगों के सैंपल लिए गए थे। इसमे से 6444 लोग को कोविड पॉजीटिव पाए थे।
बॉक्स:
कहां कितनी संक्रमण दर
बिलासपुर 6.7
चंबा 10.2
हमीरपुर 22
कांगड़ा 17.1
किन्नौर 14.8
कुल्लू 15.5
लाहौल स्पीति 7.8
मंडी 20.9
शिमला 15.2
सिरमौर 12.6
सोलन 12.2
ऊना 13.8
कुल 14.1

Total
0
Shares
Related Posts
Total
0
Share