कोरोना से फिर 3 मौतें, 163 नए मामलें, प्रदेश में कोरोना संक्रमण जारी, 3808 एक्टिव केस

हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण जारी है। प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस के कारण फिर से 3 लोगों की मौत हुई है। इनमें 2 मौतें कांगड़ा जिला में और एक मौत कुल्लू जिला में हुई है। इन मौतों के साथ प्रदेश कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 4065 पहुंच गया है। रविवार को प्रदेश स्वास्थय विभाग की ओर से कुल 2726 लोगों के सैंपल लिए गए थे। इनमें से 163 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।


कोरोना वायरस के नए मामलों में 11 मामलें बिलासपुर जिला में आए है। चंबा जिला में 08 मामलें, हमीरपुर जिला में 16, कांगड़ा जिला में 48, किन्नौर जिला में 00, कुल्लू जिला में 12, लाहौल स्पीति जिला में 00, मंडी में 26, शिमला जिला में 10, सिरमौर में 07, सोलन में 16 और ऊना जिला में कोरोना वायरस के कारण 09 लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण अभी थमा नहीं है। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। स्वास्थय विभाग की ओर से जारी कोविड बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में 3808 कोविड के एक्टिव केस है।

इनमें बिलासपुर जिला में 288, चंबा जिला में 300, हमीरपुर जिला में 398, कांगड़ा जिला में 993, किन्नौर जिला में 39, कुल्लू में 117, लाहौल स्पीति में 27, मंडी जिला में 429, शिमला जिला में 412, सिरमौर में 199, सोलन में 325, और ऊना जिला में 281 एक्टिव केस है। स्वास्थय विभाग के अधिकारियों का कहना है कि हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों में पिछले कुछ दिनों से गिरावट आई हैं, लेकिन कोरोना संक्रमण का दौर अभी थमा नहीं है। ऐसे में लापरवाही न बरते। कोविड नियमों का पालन करें। जिन लोगों ने अभी तक वैक्सीन की डोज नहीं लगाई है। वह जल्द से जल्द वैक्सीन की सभी डोज लगा सकें। ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोका जा सके।

Total
0
Shares
Related Posts
Total
0
Share