कोरोना से मौतें कम, मुआवजे के आवेदन ज्यादा

हिमाचल प्रदेश के 5 जिलो में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या कम हैं, लेकिन कोरोना के मुआवजे के लिए आवेदन ज्यादा है। बिलासपुर, चंबा, कुल्लू, लाहौल स्पीति और ऊना जिला है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिलासपुर जिला में कोरोना वायरस के कारण 97 लोगोंं की मौत हुई है, जबिक 221 लोगों मुआवजे के लिए अप्लाई किया है। चंबा में 179 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हुई हैं, लेकिन 181 लोगों ने मुआवजे के लिए आवेदन किया है।


कुल्लू जिला में 162 लोगों की मौत हुई है और 181 लोगों ने आवेदन किया है। लाहौल स्पीति में मौते 18 हैं और आवेदन 23 प्राप्त हुए हैं। इसके अलावा ऊना जिला में मौतें 283 हुई है और आवेदन 415 लोगों ने किया है। हिमाचल प्रदेश में कोरोना 3719 कोरोना मृतको को राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से 50-50 हजार रुपए की मुआवजा राशि प्रदान की गई है। प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस के कारण कुल 4192 लोगों की मृत्यू हुई है। इनमें से 3719 कोरोना मृतको ने राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तहत मिलने वाली मुआवजा राशि के लिए आवेदन किया है। इनमें 3179 परिवारों को मुआवजा राशि जारी कर दी गई हैं, जबिक 202 लोगों के आवेदन अभी तक पेंडिंग है। वहीं 373 कोरोना मृतकों के परिवारों ने मुआवजे के लिए अभी तक आवेदन नहीं किया है।


गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों के परिजनों को 50 हजार का मुआवजा देने का प्रावधन किया गया है। हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी की गई थी। मुआवजे के लिए कोरोना वायरस से मौत का सर्टिफिकेट दिखाना अनिवार्य होता है। राज्य आपदा प्रबंधन की ओर से एक फॉर्म भी जारी किया गया है, जिसे भरकर कोविड-19 से मरने वाले मृतक के परिजन आवेदन कर सकते हैं। पैसा सीधे आधार से लिंक खाते में आता है। ।

जिले में कितनों को मिला मुआवजा
जिला आवेदन प्राप्त हुए मुआवजा जारी पेडिंग आवेदन
बिलासपुर 221 214 01
चंबा 181 178 03
हमीरपुर 308 304 04
कांगड़ा 1070 958 112
किन्नौर 36 36 00
कुल्लू 164 181 01
लाहौल स्पीति 23 23 00
मंडी 476 460 12
शिमला 372 370 02
सिरमौर 202 190 06
सोलन 234 202 32
ऊना 415 386 29

Total
0
Shares
Related Posts
Total
0
Share