कोविड अस्पतालों में खाली हुए बेड, मरीज घटे

हिमाचल प्र्रदेश में कोविड का संक्रमण अभी थमा नहीं हैं, लेकिन कोविड के नए मामलों की संख्या में काफी गिरावट आ गई है। प्रदेश में कोविड के नए मामलें अब 50 से भी नीचे आ गए है। वहीं एक्टिव केस भी 500 से नीचे आ गए है। कोविड मरीज़ो की संख्या से प्रदेशभर में कोविड मरीज़ो के उपचार के लिए बनाए गए कोविड अस्पतालों में बेड अब खाली होने लगे है।


स्वास्थय विभाग की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश के ज्यादात्तर कोविड अस्पतालों में मरीज़ अब न के बराबर है। ऐसे में इन अस्पतालों में बेड लगभग खाली हो गए है। प्रदेश के जिला कोविड स्वास्थय केंद्र और जिला कोविड अस्पतालों में 98 प्रतिशत कोविड बेड खाली है। कोविड मरीजो के लिए अस्पतालों में लगाए सभी के सभी स्टेंडर्स बेड खाली पड़े हुए हैं।

ऑक्सीजन बेड की बात करते तो यह बेड भी लगभग सभी के सभी खाली है। स्वास्थय विभाग की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश के अस्पतालों में 99.2 प्रतिशत बेड खाली है। इसके अलावा प्रदेश के अस्पतालों में 93.6 बेड भी खाली है। प्रदेश भर में कुल 3320 कोविड बेड खाली है। इनमें से 817 स्टैडर्ड बेड, 2256 ऑक्सीजन बेड और 247 आईसीयू बेड अब खाली हो गए है। हिमाचल प्रदेश में अब तक कोविड के कुल कंफर्म केस 2,28,295 दर्ज किए गए है। वहीं प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 491 है।

एक्टिव रेशों में भी पहले के मुकाबले काफी ज्यादा सुधार देखा गया है। एक्टिव केस की दर अब घटकर 0.21 प्रतिशत रह गई है। प्रदेश में कोविड पॉजीटिविटी रेट अभी भी 5.64 प्रतिशत रह गया है। राहत की बात यह है कि प्रदेश में कोविड से मरीज़ तेजी से रिकवर हो रहे है। प्रदेश में 2,23,936 लोग कोविड को मात दे चुके है। इसके साथ ही कोविड के रिकवरी रेट में भी सुधार आया है। प्रदेश में कोविड का रिकवरी रेट 98.09 प्रतिशत रह गया है।

कोविड के कारण लोगों की मौत का सिलसिला प्रदेश में अभी भी जारी है। प्रदेश में कोविड के कारण होने वाली मौतों की दर 1.68 प्रतिशत है। प्रदेश भर में अभी तक 3851 लोग कोविड के कारण अभी जान गंवा चुके है। कोविड के कारण सबसे ज्यादा मौतें कांगड़ा जिला में हुई है। कांगड़ा जिला में 1176 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है!बिलासपुर जिला में 88, चंबा जिला में 160, हमीरपुर में 306, किन्नौर जिला में 39, कुल्लू जिला में 158, लाहौल स्पीति जिला में 18, मंडी जिला में 463, शिमला जिला में 655, सिरमौर जिला में 211, सोलन में 315 और ऊना जिला में 262 लोगों की कोविड के कारण मौत हुई है।

किस जिले में कितने बेड
जिला स्टेंडर्ड बेेड, ऑक्सीजन बेड आईसीयू बेड
बिलासपुर 11 170 04
चंबा 37 129 19
हमीरपुर 20 164 06
कांगड़ा 43 611 60
किन्नौर 16 26 00
कुल्लूु 30 137 10
लाहौल स्पीति 00 39 04
मंडी 194 222 18
शिमला 223 317 65
सिरमौर 217 172 22
सोलन 16 150 25
ऊना 10 138 33
कुल 817 2275 264

8 लाख का स्टॉक बचा
हिमाचल प्रदेश ने 2011 की जनगणना के हिसाब से शत प्रतिशत वैक्सीनेशन का टारगेट हासिल कर लिया गया है। इसके मुताबिक अभी तक 54 लाख लोगों को वैक्सीन की दोनो डोज लग चुकी है। हालांकि कई लोगों को अभी भी वैक्सीन की दूसरी डोज लगना बाकी है। प्रदेश में 58 लाख लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगी है, जबिक 54 लाख को दोनो डोजे लगी है। ऐसे में अब 4 लाख का गैप स्वास्थय विभाग को पूरा करना है। वहीं स्वास्थय विभाग के पास अभी भी 8 लाख वैक्सीन की डोज का स्टॉक बचा हुआ है।

हिमाचल प्रदेश में पिछले कई दिनों से कोविड के मामलें गिरावट आ रही है। यह हिमाचल के लिए राहत के खबर है। हालांकि कोविड का संक्रमण अभी थमा नहीं है। ऐसे में अभी बिल्कुल लापरवाही न बरते और कोविड प्रोटोकॉल का पूरा पालन करे। जिन लोगों ने अभी तक वैक्सीन नहीं लगाई है, वह वैक्सीन की दूसरी दोनो डोजे लगवा ले।
-हेमराज बैरवा, मिशन डायरेक्टर, राष्ट्रीय स्वास्थय मिशन

Total
0
Shares
Related Posts
Total
0
Share