कोविड नियमों के तहत स्कूल पहुंचे पहली से 12वीं के बच्चे, पहले दिन 54 फीसदी रही हाजिरी



प्रदेश के स्कूलों में करीब दो साल बाद रेगूलर कक्षाओं के लिए पहुंचे छोटे बच्चों के चेहरे पर स्कूल के पहले दिन मुस्कान देखने को मिली। वीरवार को पहली से 12वीं कक्षा के बच्चे रेगूलर कक्षाओं के लिए स्कूल पहुंचे। इसमें खासकर छोटे बच्चे स्कूल पहुचंने पर काफी उत्साहित दिखे। पुरानी वर्दियां बच्चों को छोटी पड़ गई थी तो बच्चे सिविल ड्रैस में ही स्कूल में कक्षाओं के लिए पहुंचे। वहीं अभिभावक भी छोटे बच्चों को छोडऩे के लिए स्कूल गेट तक आए थे।

पूरा दिन स्कूल में रौनक रही हांलाकि इस दौरान स्कूल प्रशासन की ओर से कोविड नियमों की पूरी तरह से पालना की गई। पहली कक्षा के बच्चे पहली बार स्कूल आए। प्री नर्सरी कक्षा में उन्होंने ऑनलाइन ही पढ़ाई की है। कई बच्चों की वर्दी भी छोटी हो गई थी। पहले दिन एक दूसरे से जान पहचान व दोस्ती में ही पूरा दिन निकल गया। शिक्षा विभाग का कहना है कि बच्चों को नई वर्दी दी जाएगी। इसके लिए आबंटन की प्रक्रि शुरू हो चुकी है।

इसके साथ ही पहले दिन स्कूलों में 54 फीसदी पहुंचे। कोरोना महामारी के खतरे को देखते हुए स्कूलों में पूरी सख्ती बरती गई। स्कूल गेट पर ही हर बच्चें की थर्मल स्कैनिंग की गई। जिन बच्चों में सर्दी जुकाम के लक्षण थे उन्हें पहले ही आराम करने की हिदायत विभाग द्वारा जारी कर दी गई थी। बिना मास्क किसी भी छात्र को स्कूल नहीं आने दिया गया। स्कूलों में पहले ही मेन गेट पर शिक्षकों की डयूटी लगाई गई थी।

किस जिला में कितने बच्चे पहुंचे
कक्षा कुल छात्र फीसद
प्री प्राइमरी 2655 16.05
पहली 41795 56.57

दूसरी 250714 53.26

तीसरी 53265 56.7

चौथी 55062 57.18

पांचवी 55259 60.33

छठी 54645 55.53

सातवीं 58433 56.24

आठवीं 59724 58.23

नवीं 71027 62

दसवीं 69382 61

11वीं 98256 59

12वीं 45020 61

Total
0
Shares
Related Posts
Total
0
Share