कोविड से मरने वालों का आंकड़ा 4100 के पार, कोविड से फिर चार की मौत, 43 नए मामलें

हिमाचल प्रदेश में कोविड से मरने वालों का आंकड़ा 4100 से को पार कर गया है। रविवार प्रदेश में कोविड के कारण 4 लोगों की मौत हुई है। 2 मौतें शिमला और एक मौत कांगड़ा व ऊना जिला में हुई है। इन मौतों के साथ प्रदेश में कोविड से मरने वालों का आंकड़ा 4101 हो गया है। रविवार को प्रदेश में पोलियों की खुराक के लिए चलाए गए अभियान व छुट्टी के कारण काफी कम लोगों की सैंपलिंग हुई है। प्रदेश भर में रविवार को सिर्फ 1320 लोगों की सैंपलिंग हुई है। इनमें से 43 लोग कोविड पॉजीटिव पाए गए है।


कोविड के नए मामलों में बिलासपुर जिला में 7, चंबा में 8, हमीरपुर में 00, कांगड़ा में 17, किनौर में 00, कुल्लू में 00, लाहौल स्पीति में 00, मंडी में 04 शिमला में 03, सिरमौर में 00, सोलन में 01 और ऊना में 00 मामलें आए हैं। प्रदेश में कोविड का संक्रमण अब धीरे धीरे कम होने लगा है। एक्टिव केस के मामलें में भी गिरावट आने लगी है। प्रदेश में रविवार को 1145 एक्टिव केस दर्ज किए गए है। इनमें 58 बिलासपुर, 120 चंबा, हमीरपुर 133, कांगड़ा 373, किन्नौर 08, कुल्लू 13, लाहौल स्पीति में 04, मंडी में 81, शिमला में 135, सिरमौर में 55, सोलन में 110 और ऊना जिला में 55 एक्टिव केस रह गए है।


बॉक्स:
कोविड से कहां कितनी मौतें

जिला मौतें
बिलासपुर 95
चंबा 169
हमीरपुर 327
कांगड़ा 1242
किन्नौर 41
कुल्लु 162
लाहौल स्पीति 18
मंडी 501
शिमला 712
सिरमौर 221
सोलन 335
ऊना 278

Total
0
Shares
Related Posts
Total
0
Share