जहां पॉजीटिविटी रेट ज्यादा, वहां घटाई सैंपलिंग 6 जिलों में संक्रमण दर 15 प्रतिशत से ऊपर

हिमाचल प्रदेश में कोविड के मामलों में तेजी से उछाल आ रहा है। प्रदेश में संक्रमण दर का ग्राफ बढ़ी तेज रफ्तार से बढ़ रहा है। प्रदेश में संक्रमण दर 12 प्रतिशत से अधिक हो गई है। 6 जिलो में 15 प्रतिशत से ज्यादा है। सोलन और सिरमौर संक्रमण दर 20 प्रतिशत को भी पार कर गई है। हर दिन कोरोना वायरस के नए मामलों में उछाल रहा है। वहीं कोविड के एक्टिव केस भी प्रदेश में 4 हजार को पार गए है।


स्वास्थय विभाग से प्राप्त आंकड़ो के अनुसार प्रदेश में सिरमौर और सोलन जिला में सबसे ज्यादा संक्रमण दर है। सोलन जिला में सबसे ज्यादा 21.0 प्रतिशत संक्रमण दर है। सोलन के बाद सिरमौर दूसरे स्थान पर है। सिरमौर में 20.3 प्रतिशत संक्रमण दर है। इसके अलावा हमीरपुर में 17.7, शिमला में 17.2, कांगड़ा में 15.3 और कुल्लू जिला में 15.4 प्रतिशत संक्रमण दर है।

खासबात यह है कि जिन जहां में संक्रमण दर ज्यादा है उन जिलों में स्वास्थय विभाग की ओर से सैंपलिंग भी घटाई जा रही है। सोमवार को जारी स्वास्थय बुलेटिन के अनुसार सोलन जिला जहां पर संक्रमण दर सबसे ज्यादा है, वहां पर 757 लोगों के सैंपल लिए गए थे, इनमें 124 लोग कोविड पॉजीटिव थे। वहीं सिरमौर जिला में 492 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए। हमीरपुर जिला में 772, कांगड़ा जिला में 2367, शिमला में 435 और कुल्लू में 324 लोगों की सैंपलिंग की गई।

इन 6 जिलों में संक्रमण सबसे ज्यादा होने के बावजूद इनमें सैंपलिंग काफी कम है। कम सैंपलिंग के बावजूद इन जिलों में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है। हिमाचल में संक्रमण दर हालांकि तेजी से बढ़ रही हैं, लेकिन मृत्यू दर अभी भी शून्य में चल रही है। शिमला जिला को छोड़कर बाकी सभी जिलों में कोविड के कारण मृत्यू दर शून्य है। शिमला जिला में मृत्यु दर 1.3 है, जबिक पूरे प्रदेश में मृत्यू दर 0.2 प्रतिशत प्रतिशत है।

प्रदेश में अब तक कोविड के कारण मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3867 हो गई है। कांगड़ा जिला में सबसे ज्यादा 1180 लोगों की मौत हुई है। बिलासपुर में 90, चंबा में 161, हमीरपुर में 308, किन्नौर में 39, कुल्लू में 158, लाहौल स्पीति में 18, मंडी में 464, शिमला में 658, सिरमौर में 212, सोलन में 316 और ऊना में 263 लोगों की मौत हो चुकी है।


संपर्क में आने पर टेस्ट की जरूरत नहीं
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने कोविड-19 की जांच के लिए नई एडवाइजरी जारी की है। आईसीएमआर के अनुसार, अब सिर्फ कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में आने पर टेस्ट कराने की जरूरत नहीं है। मगर संक्रमित व्यक्ति हाई रिस्क कैटिगरी में है तो उसे जांच करानी होगी। किसी गंभीर बीमारी से पीडि़त और बुजुर्ग हाई रिस्क या जोखिम की कैटिगरी में आते हैं, इसलिए ऐसे लोग संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के बाद जरूर जांच कराएं। आईसीएमआर ने उन लोगों को भी जांच की सलाह दी है, जिनमें संपर्क में आने के बाद कोरोना के लक्षण सामने आते हैं।

अस्पतालों में बढऩे लगी मरीज़ो की संख्या
कोविड के मामलों में तेजी से हो रह बढ़ोत्तरी के कारण अब अस्पतालों में मरीज़ो की संख्या भी बढऩे लगी है। इससे पहले कोविड सेंटर व कोविड अस्पतालों में बेड ऑक्यूपेंसी जहां सिर्फ एक प्रतिशत से भी कम थी, तो वहीं अब बेड ऑक्यूपेंसी बढऩे लगी है। प्रदेश में आईसीयू बेड ऑक्यूपेंसी 10.92 प्रतिश हो गई है। जबिक ऑक्सीजन बेड ऑक्यूपेंसी अभी भी 1.3 प्रतिशत है।


कहां कितने बेड खाली

जिला ऑक्सीजन बेड आईसीयू बेड
बिलासपुर 170 04
चंबा 129 19
हमीरपुर 164 06
कांगड़ा 611 60
किन्नौर 26 00
कुल्लू 137 18
लाहौल स्पीति 39 04
मंडी 222 18
शिमला 317 65
सिरमौर 172 20
सोलन 350 25
ऊना 138 33
कुल 2475 264
———-रोहित शर्मा

Total
0
Shares
Related Posts
Total
0
Share