ती है कोरोना की थर्ड वेव, पहले सप्ताह में पीक, फिर गिरेगा ग्राफ



कोरोना वायरस के थर्ड वेव फरवरी में लौट सकती है। विशेषज्ञों का मानना है कि फरवरी के पहले सप्ताह में कोरोना की तीसरी लहर पीक पर होगी। इसके बाद प्रदेश में कोरोना वायरस का ग्राफ गिरना शुरू हा जाएगा। हाल ही में धर्मशाला आए भारत सरकार के स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने भी यही आकलन बताया था। यदि ऐसा रहा तो हिमाचल में इस शिक्षा सत्र में दोबारा स्कूल खुलने की उम्मीद है।
नेशनल कोविड-19 सुपरमाडल समिति ने कोरोना की तीसरी लहर के बारे में कहा है कि अगले महीने यानी फरवरी में तीसरी लहर पीक पर होगी. समिति ने ये भी कहा है कि हालांकि, तीसरी लहर दूसरी वेव जितनी खतरनाक नहीं होगी। एक बार ओमिक्रोन मुख्य वैरिएंट के तौर पर डेल्टा को रिप्लेस करना शुरू करेगा तो कोरोना के मामले तेजी से बढ़ेगे और ओमिक्रोन वैरिएंट तीसरी लहर का कारण बनेगा। देश में निश्चित रूप में कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है। लेकिन इससे भयभीत होने की जरूरत नहीं है।

खासबात यह है कि कोरोना की तीसरी लहर में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा हैं, लेकिन अस्पतालों में पहली और दूसरी लहर के मुकाबले मरीज़ो की भीड़ नही है।हिमाचल प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस 12 हजार को पार हो चुके हैं, लेकिन प्रदेश के अस्पतालों में कोविड मरीज़ो की संख्या अभी भी बहुत कम है। स्वास्थय विभाग की ओर से जारी आकड़ों के अनुसार प्रदेश के सभी अस्पतालों में अभी तक कोविड के कुल 143 मरीज़ भर्ती है। इनमें 63 मरीज़ ऑक्सीजन बेड पर है, जबिक 66 मरीज़ आईसीयू पर है। इसके अलावा 14 मरीज आईसीयू बेड पर है। जबिक बाकी सभी मरीज़ होम आइसोलेशन पर है।

विभाग की ओर से जारी आंकड़ो के मुताबिक प्रदेश में अभी तक साप्ताहिक संक्रमण दर 14.1 प्रतिशत है। जबकि संक्रमण दर शून्य के आसपास है। पिछले हफते में प्रदेश में कोविड के कारण सिर्फ 9 ही लोगों की मौत हुई है। 10 जनवरी से लेकर 16 जनवरी तक प्रदेश में कुल 80227 लोगों के टेस्ट लिए गए थे। इनमें से 11,280 लोग कोविड संक्रमित पाए गए है। कोविड संक्रमण दर बीते ह$फ्ते में शिमला जिला में सबसे ज्यादा रही। शिमला जिला में संक्रमण दर 25.3 रही। दूसरे स्थान पर सोलन जिला में संक्रमण दर सबसे ज्यादा रही। सोलन में 20.7 और हमीरपुर जिला 19.9 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ तीसरे स्थान पर रहा।


प्रदेश में साप्ताहिक संक्रमण दर
जिला साप्ताहिक मामलें संक्रमण दर
बिलासपुर 561 6.0
चंबा 335 7.1
हमीरपुर 1056 19.9
कांगड़ा 2164 13.8
किन्नौर 114 7.8
कुल्लू 469 16.2
लाहौल-स्पीति 22 4.3
मंडी 1082 10.1
शिमला 1628 25.3
सिरमौर 916 16.5
सोलन 1939 20.7
ऊना 994 12.3
कुल 11280 14.1

Total
0
Shares
Related Posts
Total
0
Share