बजट सत्र शुरू, राज्यपाल के अभिभाषण से शुरूआत

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के लिए अब तक 1069 सवाल आए हैं। विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सत्र को लेकर अब तक 1,069 प्रश्न पूछे गए हैं, जिसमें 722 तारांकित व 347 अतारांकित प्रश्न हैं। इसमें से 700 सवाल ऑनलाइन पूछे गए हैं, जबकि पेपरलैस विधानसभा में 369 सवाल ऑफलाइन पूछे गए हैं। नियम-101 के तहत 6 तथा 130 के तहत चर्चा के लिए 5 नोटिस मिले हैं। पक्ष-विपक्ष के विधायकों की तरफ से 28 फरवरी तक सवालों को पूछा जा सकता है।


सत्र की शुरुआत बुधवार यानि 23 फरवरी से राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के अभिभाषण से होगी। 15 मार्च तक चलने वाले बजट सत्र में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 4 मार्च को वित्तीय वर्ष, 2022-23 के लगातार अपने पांचवें बजट को प्रस्तुत करेंगे। सत्र के दौरान कुल 16 बैठकें होंगी। वर्तमान सरकार का यह अंतिम बजट सत्र है, जिसके हंगामेदार रहने के पूरे आसार है। सत्र का लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंधन किए गए हैं तथा ड्रोन व सीसीटीवी कैमरों से सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखी जाएगी।

विधानसभा अध्यक्ष विपिन ङ्क्षसह परमार ने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी, विभिन्न विभागों में खाली पदों को भरने, नशाखोरी, पर्यटन, परिवहन, एन.पी.एस., सडक़ों की डी.पी.आर., शिक्षण व स्वास्थ्य संस्थानों का दर्जा बढ़ाने जैसे विषयों को लेकर सवाल पूछे गए हैं। इसके अलावा विधायकों ने अपने विधानसभा क्षेत्र से संबंधित प्रश्न पूछे हैं। विपिन परमार ने कहा कि राज्य में कोरोना की रफ्तार कम हुई है, लेकिन अभी समाप्त नहीं हुआ है।

उन्होंने कहा कि दर्शक दीर्घा में 50 फीसदी क्षमता के साथ आगंतुकों को आने की अनुमति होगी। यानि सुबह के समय 70 और इतने ही आगंतुक भोजनावकाश के बाद प्रवेश पा सकते हैं। विधानसभा में कोरोना टेस्टिंग, डिस्पेंसरी से लेकर आइसोलेशन रूम तक का इंतजाम किया गया है। दर्शक दीर्घाओं को भी 50 फीसदी आक्यूपैंसी के साथ खोला जा रहा है। विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने सत्र संचालन के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई। इसमें सरकार की ओर से संसदीय कार्यमंत्री सुरेश भारद्वाज तथा विपक्ष की ओर से नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्रिहोत्री और माकपा विधायक राकेश सिंघा ने भाग लिया। उन्होंने इस दौरान पक्ष-विपक्ष से सहयोग मागा।

Total
0
Shares
Related Posts
Total
0
Share