बर्फबारी से गुलजार हिमाचल की वादियां, यहां देखें कुछ खूबसूरत दृश्य

हिमाचल प्रदेश की वादियां बर्फबारी से सफेद हो गई है। रविवार को रातभर प्रदेश में बारिश व बर्फबारी का दौर चलता रहा। ऊपरी क्षेत्रों में जहां भारी बर्फबारी हुई हैं, तो वहीं निचले क्षेत्रों में बारिश की झड़ी लगी रही। सोमवार सुबह 9 जिले की चोटियां बर्फ से ढकी थी। मौसम विभाग की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश में सबसे ज्यादा जानकारी भरमौर और खदराला में सबसे ज्यादा 61 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई है।

कुफरी में 50 सेंटीमीटर, कोठी और शिलारू में 45 सेंटीमीटर, गोंदला में 40 सेंटीमीटर जंजैहली में 31 सेंटीमीटर और निचार व शिमला में 30 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई है। वहीं सबसे ज्यादा बारिश सोलन जिला के कंडाघाट में दर्ज की गई है। कंडाघाट में 80 मिलीमीटर, धर्मपुर में 73, सोलन में 71, पच्छाद में 70, राजगढ़ में 63, कसौली, संगड़ाह और जुब्बड़हट्टी में 60 मिलीमीटर, रेणुका में 57, अर्की में 53, नैनादेवी और बलद्वारा में 52, सुंदरनगर में 50, नाहन में 47, रामपुर और मंडी में 43, करसोग, गौहर और पंडोह 39 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।

बारिश व बर्फबारी से प्रदेश के तापमान में गिरावट आ गई है। तापमान गिरने से ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। लोगों को कंपकंपाती सर्दी का सामना करना पड़ रहा है। राजधानी शिमला सहित प्रदेश के 7 शहरों में तापमान माइनस में आ गया है। राजधानी शिमला में न्यूनतम तामपान शिमला में माइनस 0.3 तापमान, केलंग में माइनस 6.2
कल्पा में माइनस 3.2, मनाली में माइस 0.4, डलहौजी माइनस 2., कुफरी में माइनस 3.2 न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है। इसके अलावा सुंदरनगर में 3.7, भुंतर में 3.7 डिग्री सेल्सियस, धर्मशाला में 2.2 डिग्री सेल्सियस, पालमपुर में 3.5 डिग्री सेल्सियस, सोलन में 1.4 डिग्री सेल्सियस, मंडी में 4.1 डिग्री सेल्सियस और ऊना में 7.4 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है।

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की रिपोर्ट के मुताबिक ताजा बर्फबारी के बाद राज्य में दो नेशनल हाईवे और कुल 774 सड़कें बंद हो गई हैं। बर्फबारी से सबसे ज्यादा प्रभावित शिमला जिला में 261 सड़कें बंद हैं। लाहौल-स्पीति जिला में 170, कुल्लू में 139, चंबा में 85, किन्नौर में 60, मंडी में 51 और सिरमौर में 8 सड़कें अवरूद्व हुई हैं।
इसके अलावा राज्य में 2360 ट्रांसफार्मरों के क्षतिग्रस्त होने से बिजली आपूर्ति लाइनें बाधित हो गई हैं। शिमला जिला में सर्वाधिक 1126 ट्रांसफार्मर ठप रहे। इसी तरह मंडी में 521, चंबा में 358, कुल्लू में 196, सिरमौर में 115, लाहौल-स्पीति में 196 और किन्नौर में 20 ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हुए हैं। इसके अलावा प्रदेश में 249 जल आपूर्ति योजनाएं भी बाधित रहीं।

बारिश व बर्फबारी के बाद हिमाचल प्रदेश में अब मौसम खुल गया है। मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि प्रदेश में मकर संक्राति यानि 13 जनवरी तक मौसम साफ रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल का कहना है कि 13 जनवरी तक प्रदेश में बारिश व बर्फबारी की कोई संभावना नहीं है। ऐसे में प्रदेश में आने वाले कुछ दिन अच्छी धूप खिलने की संभावना है। धूप खिलने से लोगों को ठंड से काफी हद तक राहत मिल सकती है।

Total
0
Shares
Related Posts
Total
0
Share