बारिश की फुहारों में जोड़े मनाएंगे वेलेनटाइन्स डे, 14 फरवरी को प्रदेश में फिर बारिश बर्फबारी के आसार



हिमाचल में प्रेमी जोड़े बारिश की फुहारों के बीच वेलेनटाइन डे मनाएंगे। मौसम विभाग ने 14 फरवरी को वेलेटनटाइन दिवस के दिन मौसम के करवट बदलने के आसार है। 14 फरवरी से प्रदेश में बारिश व बर्फबारी हो सकते है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि 13 फरवरी तक प्रदेश में मौसम साफ रहेगा, जबिक 14 फरवरी को उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी व निचले क्षेत्रों में बारिश के आसार है। राहत की बात यह है कि इस दौरान भरी बारिश व बर्फबारी को लेकर कोई चेतावन जारी नहीं की गई है।


मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 13 फरवरी तक राज्य में कहीं भी बारिश व बर्फबारी होने की संभावना नहीं है। इस दौेरान धूप निकलने से तापमान में उछाल आएगा और सर्दी के प्रकोप से लोगों को निजात मिलेगी। विभाग ने पूरे प्रदेश में किसी तरह का अलर्ट भी जारी नहीं किया है। ऐसे में पहाड़ी व बर्फबारी वाले इलाकों का रूख करने वाले पर्यटकों को विचलित होने की आवश्यकता नहीं है। मोैसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि प्रदेश भर में 13 फरवरी तक मौसम पूरी तरह साफ रहेगा, जिससे अधिकतम व न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़ौतरी आ सकती है।


ऊंचाई वाले इलाकों में बीते दिनों हुए हिमपात से प्रदेश में मौेसम ठंडा रहा। लाहौल-स्पीति जिला के केलांग में न्यूनतम तापमान सबसे कम -7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा किन्नौर के कल्पा में -2.6 डिग्री, शिमला में 3.2 डिग्री, सुंदरनगर में 5.4 डिग्री, भुंतर में 7.1 डिग्री, धर्मशाला में 7.4 डिग्री, उना में 10 डिग्री, नाहन में 9.2 डिग्री, पालमपुर में 6 डिग्री, सोलन में 5.2 डिग्री, मनाली में 2 डिग्री, कांगड़ा में 7.2 डिग्री, मंडी में 7.1 डिग्री, बिलासपुर में 6.5 डिग्री, हमीरपुर में 6 डिग्री, चंबा में 6.9 डिग्री, डल्हौजी में 0.8 डिग्री, कुफरी में 1.4 डिग्री, जुब्बड़हट्टी में 6.3 डिग्री और पांवटा साहिब में 11.3 डिग्री सेल्सियस रहा।

वहीं अधिकतम तापमान पर नजर डालें, तो शिमला में 9.9 डिग्री, सुंदरनगर में 19.6, भुंतर में 18.1, कल्पा में 3.9, धर्मशाला मेे 20.1, उना में 24.8, नाहन में 17.8, केलांग में 0.6, पालमपुर में 13.8, सोलन में 17.3, मनाली में 7.8, कांगड़ा में 20.1, मंडी में 19.2, बिलासपुर में 21.5, हमीरपुर में 19.6, चंबा में 18, डल्हौजी में 4.7, कुफरी में 2.9 और जुब्बड़हट्टी में 15.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

प्रदेश में 143 सड़कें अभी भी बंद

हिमालच प्रदेश में बीते दिनों हुई बारिश व बर्फबारी के बाद हालात अभी तक सामान्य नहीं हुई है। प्रदेश में अभी भी 143 सड़कें बंद है। इनमें 3 स्टेट हाईवे सहित एक एनएच भी शामिल है। लाहौल स्पीति जिला में सबसे ज्यादा 92 सड़कें बंद है। इसके अलावा 7 चंबा, ृ किन्नौर, 11 कुल्लूु, 13 मंडी और 19 सड़कें शिमला जिला में बंद है। प्रदेश में आने वाले दिनों में मौसम साफ रहने से इन सड़कों को खोलने के काम में तेजी आ सकती है और लोगों को राहत मिल सकती है। राहत की बात यह है कि प्रदेश में बिजली व्यवस्था पूरी तरह से बहाल हो चुकी है।

Total
0
Shares
Related Posts
Total
0
Share