हिमाचल में जानलेवा बने सड़क हादसें, डेथ रेट में 17 प्रतिशत बढ़ोत्तरी

हिमाचल में सड़क हादसों का दौर जारी है। प्रदेश में सड़क हादसे अब जानलेवा बन गए है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की रिपोर्ट के अनुसार इस वर्ष अभी तक 159 लोगों सड़क हादसों में जान खो चुके हैं। सिर्फ 3 महीनों में 159 लोगों की सड़क हादसों की मौत हुई है। 2021 में सड़क हादसों का डेथ रेट 2020 के मुकाबले 17 प्रतिशत बढ़ा है।

2021 में एक जनवरी से लेकर 31 दिसंबर तक प्रदेश में कुल 2404 सड़क हादसें हुए हैं। जबिक 2020 में इनकी संख्या 2239 थी। वहीं 2021 में सड़क में मरने वालों की संख्या 3455 थी, जबिक वर्ष 2020 में इनकी संख्या 3223 थी। घायलों की संख्या भी 2021 में 1051 थी, जबिक 2020 में घायलों की संख्या 893 थी।


परिवहन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2021 में सड़क हादसों का प्रतिशत 7.36 प्रतिशत बढ़ा है। जबिक मौतों का प्रतिशत 17.69 प्रतिशत बढ़ा है। वहीं घायलों की के प्रतिशत में भी 7.19 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। परिवहन विभाग का कहना है कि ज्यादात्तर मौतें मानवीय भूलों के कारण हो रही है। ओवर स्पीड के कारण के कारण सबसे ज्यादा सड़क हादसें पेश आ रहे हैं। 2021 में ओवर स्पीड के कारण 956 सड़क हादसें हुए है।

खतरनाक ड्राईविंग के कारण 637 सड़क हादसें, बिना परवाह के लेन बदलने से 143 सड़क हादसें, खतरनाक ओवरटेकिंग के कारण 165 सड़क हादसें, ट्रैफिक के फ्लो के खिलाफ गाड़ी चलाने से 16 सड़क हादसें, ट्रैफिक नियमों का पालन न करने से 62, शराब पीकर गाड़ी चलाने से 67, बिना परवाह किए टर्न करने से 207, ब्लाइंड बेंड के कारण 46, स्पीपरी रोड़ सरफेस के कारण 18, अनईवन रोड सरफकेस के कारण 16, खराब मौसम के कारण 06, सस्पेक्टेड व्हीकल डिफकेक्ट के कारण 1 और पैराफिट व क्रैश बेरियर न होने के कारण 64 सड़क हादसें पेश आए है। वर्ष 2021 में मानवीय भूलों के कारण सड़क हादसों का प्रतिशत 93.71 दर्ज किया गया है। जबिक वर्ष 2020 में यह 96.71 प्रतिशत था।


परिवहन विभाग के आंकड़ो पर नजर डालों तो सबसे ज्यादा सड़क हादसों का शिकार कार व बाइक चलाने वाले हो रहे है। कार व बाइक चालक ज्यादात्तर नियमों का उलंघ्घन करते हैं, जिसके कारण वह सड़क हादसों का शिकार हो रहे हैं। बीते वर्ष कार एक्सीडेंट के 1158 मामलें आए हैं। जबिक बाइक एक्सीडेंट के 1146 मामलें पेश आए है।

इसके अलावा हिट एंड रन के 179, ऑटो रिक्शा के एक्सीडेंट के 179 मामलें, बस एक्सीडेंट के 88 मामलें, एचएमवी एंड कंस्ट्रक्शन गाडिय़ों के एक्सीडेंट के 15 मामलें, एचजीवी वाहनों के एक्सीडेंट का एक मामला, जीप के एक्सीडेंट के 306 मामलें, मोपेड के 07, कार व बाइक के अलावा अन्य मोटर व्हीकल एक्सीडेंट का एक मामला, स्कूल बस के मामलें, टैक्सी के 58 मामलें, टैम्पों के 70, ट्रैक्टर के 62, ट्रैवलर के 16 और ट्रक के 407 एक्टिडेंट वर्ष 2021 में हुए है।

इस वर्ष सड़क हादसों में कहां कितनी मौतें
पहली जनवरी से लेकर अब तक हुई मौतें
जिला हादसों में
बिलासुपर 10
चंबा 13
हमीरपुर 06
कांगड़ा 01
किन्नौर 05
कुल्लू 11
लाहौल स्पीति 01
मंडी 28
शिमला 27
सिरमौर 20
सोलन 23
ऊना 14

Total
0
Shares
Related Posts
Total
0
Share